- मुस्लिक विवाह अधिनियम सहित आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज भोपाल(ईएमएस)। पुराने शहर के शॉहजहानाबाद थाना इलाके में पति द्वारा बंदूक की नोक पर धमकाते हुए पत्नी को तीन तलाक देने का मामला सामने आया है। आरोपी पति अपने मामा के घर रह रही पत्नी के पास पहुंचा, पति के हाथ में बंदूक देख पत्नी ने दरवाजा बंद कर लिया। इसके बाद पति बंद दरवाजे के बाहर से ही तेज आवाज में उसे तीन तलाक देकर चला गया। बाद में शिकायत मिलने पर थाना पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ मुस्लिम विवाह अधिनियम सहित आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक 28 वर्षीय महिला ने अपनी शिकायत में बताया कि उसकी शादी दानिश से हुई थी। पारिवारिक विवाद के चलते वह इलाके में स्थित ताज कॉलोनी में रहने वाले अपने मामा के घर चली गई थी। बीते दिन उसका पति हाथ में बंदूक लेकर मामा के घर आ धमका ,पत्नी ने जैसे ही दरवाजा खोला और पति के हाथ में गन देखकर वह घबरा गई उसने फोरन हीं दरवाजा बंद कर लिया। इसके बाद पति दानिश ने बंद दरवाजे के बाहर से ही उसे तेज आवाज से तीन तलाक देकर चला गया। बाद में पीड़िता थाने पहुंची और आरोपी पति के खिलाफ मामला दर्ज कराया। पुलिस का कहना है, कि आरोपी को गिरफ्तार करते हुए उसके पास से पॉइंट 22 की बंदूक जप्त कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। जुनेद / 28 अक्टूबर