भोपाल(ईएमएस)। शहर की स्टेशन बजरिया थाना इलाके में स्थित रेलवे कोच फैक्ट्री के एक कर्मचारी की ड्यूटी के दौरान संदिग्ध हालत में मौत हो जाने की घटना प्रकाश में आई है। थाना पुलिस के अनुसार करारिया फॉर्म के पास रहने वाले खेमचंद्र एकनाथ पिता हरिकौली एकनाथ (59) कोच फैक्ट्री में नौकरी करते थे। सोमवार दोपहर करीब तीन बजे वह फैक्ट्री में काम कर रहे थे, अचानक ही काम करते समय वह खड़े-खड़े गश खाकर जमीन पर गिर गये। साथी कर्मचारियो ने उन्हें फौरन ही इलाज के लिये रेलवे अस्पताल पहुचांया जहॉ डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को शव पीएम के लिए रवाना कर दिया। पुलिस का कहना है की मौत के सही कारणो का खुलासा पीएम रिर्पोट आने के बाद ही हो सकेगा, हालांकि डॉक्टरो का अनुमान है कि हार्ट अटैक के कारण उनकी मौत हुई है। जुनेद / 28 अक्टूबर