इस्लामाबाद,(ईएमएस)। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर झूठ फैलाने के लिए बड़ी शर्मिंदगी झेलनी पड़ी। उन्होंने एक पोस्ट में भारत पर जम्मू-कश्मीर पर कब्जा और मानवाधिकार उल्लंघन का आरोप लगाया, लेकिन एक्स के कम्युनिटी नोट्स ने तुरंत ही उनका दावा गलत साबित कर दिया। जानकारी अनुसार पीएम शहबाज ने लिखा, हर साल 27 अक्टूबर कश्मीर के इतिहास का सबसे काला दिन होता है। 78 साल पहले इसी दिन भारतीय सेना ने श्रीनगर पर कब्जा किया था। उन्होंने यह भी दावा किया कि भारत ने जम्मू-कश्मीर को अवैध रूप से कब्जे में लिया है और वहां के लोगों पर दशकों से अत्याचार हो रहे हैं। हालांकि, एक्स ने उनके पोस्ट पर ‘भ्रामक जानकारी’ का टैग लगाते हुए तथ्यात्मक स्पष्टीकरण जोड़ा। कम्युनिटी नोट्स में लिखा गया कि यह दावा गलत है। महाराजा हरि सिंह ने 26 अक्टूबर 1947 को भारत में विलय के समझौते पर हस्ताक्षर किए थे। उसी के बाद भारत ने जम्मू-कश्मीर की रक्षा के लिए 27 अक्टूबर को सेना भेजी थी। इसके साथ ही एक्स ने महाराजा हरि सिंह द्वारा किए गए विलय दस्तावेज का संदर्भ भी साझा किया, जिससे साफ हो गया कि भारत की कार्रवाई पूरी तरह कानूनी थी। इस घटना के बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री की सोशल मीडिया पर जमकर किरकिरी हो रही है। हिदायत/ईएमएस 28अक्टूबर25