राष्ट्रीय
28-Oct-2025


* सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर एकता नगर में भव्य राष्ट्रीय एकता दिवस समारोह अहमदाबाद (ईएमएस)| नर्मदा जिले के केवड़िया स्थित एकता नगर में विश्व की सबसे ऊँची प्रतिमा ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ को देखने के लिए देश-विदेश से पर्यटक लगातार बड़ी संख्या में आ रहे हैं। हर साल की भांति इस वर्ष भी सरदार पटेल की जयंती पर एक दिवस समारोह का भव्य आयोजन किया गया है| प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की उपस्थिति में होनेवाले इस समारोह में सरदार वल्लभभाई पटेल के वंशज भी शामिल होंगे| बता दें कि लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में 31 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एकता नगर आ रहे हैं| इस विशेष अवसर पर सरदार पटेल के वंशज भी उपस्थित रहेंगे और राष्ट्रीय एकता दिवस के समारोह में भाग लेंगे। सरदार वल्लभभाई पटेल के वंशजों में गौतम डाह्याभाई पटेल (सरदार पटेल के पौत्र) वर्तमान में 80 वर्ष के हैं और वे परिवार के वरिष्ठ सदस्य के रूप में उपस्थित रहेंगे। उनकी पत्नी डॉ. नंदिता गौतम पटेल 79 वर्ष की हैं। सरदार पटेल के प्रपौत्र के रूप में केदार गौतम पटेल (आयु 47 वर्ष) भी अपने परिवार सहित समारोह में भाग लेंगे। उनकी पत्नी रीना पटेल (आयु 47 वर्ष) और उनकी पुत्री कुमारी करीना केदार पटेल (आयु 13 वर्ष), जो सरदार पटेल की प्रप्रपौत्री हैं, भी एकता नगर पहुँचेंगी। इसके अतिरिक्त, गौतम डाह्याभाई पटेल के चचेरे भाई समीर इंद्रकांत पटेल (आयु 68 वर्ष) और उनकी पत्नी रीता एस. पटेल (आयु 66 वर्ष) भी इस अवसर पर उपस्थित रहेंगे और राष्ट्रीय गौरव के इस कार्यक्रम का हिस्सा बनेंगे। सरदार पटेल के वंशजों की उपस्थिति प्रधानमंत्री की यात्रा को और अधिक यादगार और ऐतिहासिक बनाएगी। ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ देश की एकता, अखंडता और संकल्प का प्रतीक है, और इस अवसर पर सरदार साहब के परिवार की कई पीढ़ियों का एक साथ एकता नगर में उपस्थित होना अपने आप में राष्ट्रीय गौरव का क्षण है। एकता नगर अब केवल एक पर्यटन स्थल नहीं, बल्कि राष्ट्र की एकता का जीवंत प्रतीक बन चुका है। सरदार पटेल के वंशजों की उपस्थिति से इस आयोजन में देशभक्ति और पारिवारिक गौरव की भावना और अधिक प्रबल होगी। सतीश/28 अक्टूबर