आईपीएल आगे भी खेलते रहेंगे जोहांसबर्ग (ईएमएस)। दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स ने कहा है कि भारतीय टीम के अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली 2027 एकदिवसीय विश्वकप के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह देंगे हालांकि वह आईपीएल खेलते रहेंगे। कोहली ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज के पहले दो मैचों में विफल होने के बाद अंतिम मैच में अर्धशतक लगाकर लय हासिल की थी। आईपीएल टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) में विराट के साथी रहे डिविलियर्स ने कहा, मेरे हिसाब से 2027 विश्व कप विराट का अंतिम अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट होगा पर जहां तक आईपीएल की बात है वह अगले तीन, चार या पांच साल तक इसे खेल सकते हैं। इसका कारण है कि इमसें तैयारी के लिए केवल दो-तीन महीने चाहिए होते हैं, जबकि विश्व कप के लिए चार साल तैयारी करनी होती है जिससे शारीरिक और मानसिक संतुलन दोनों पर प्रभाव डालता है। उन्होंने यह भी कहा, कोहली ने अपनी आक्रामक अंदाज से खेल को हमेशा के लिए बदल दिया है। अब समय है कि उनका उत्साह बढ़ाना चाहिये। चाहे वह पांच साल और खेलें या कल ही संन्यास लें। उन्हें पूरा समर्थन मिलना चाहिए। गिरजा/ईएमएस 30 अक्टूबर 2025