रायपुर(ईएमएस)। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से एक ऐसा चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया है। यहां एक महिला और मध्यप्रदेश के रीवा निवासी कथा वाचक भास्कराचार्य को आपत्तिजनक हालत में पकड़े जाने के बाद लोगों ने जमकर हंगामा किया और कथा वाचक की सड़क पर पिटाई कर दी। जानकारी के मुताबिक, रायपुर निवासी अनिल गुप्ता को संदेह था कि उनकी पत्नी रीना गुप्ता का कथा वाचक भास्कराचार्य के साथ अवैध संबंध चल रहा है। संदेह पक्का करने के लिए उन्होंने नजर रखनी शुरू की और एक दिन मौका देखकर दोनों को कार में रंगेहाथ पकड़ लिया। गुस्साए पति और आसपास के लोगों ने कथा वाचक की जमकर धुनाई की, यहां तक कि उसकी चोटी भी काट दी गई। देखते ही देखते मामला तूल पकड़ गया और भीड़ वहां जुट गई। बताया जा रहा है कि रीना गुप्ता का एक 18 वर्षीय बेटा भी है। घटना के बाद पति अनिल गुप्ता ने पुलिस को लिखित आवेदन देकर कहा कि वे अपनी पत्नी को कथा वाचक भास्कराचार्य के साथ रहने की अनुमति दे रहे हैं। सत्यप्रकाश(ईएमएस)30 अक्टूबर 2025