देहरादून (ईएमएस)। श्याम सुन्दर मन्दिर पटेल नगर से कार्तिक मास की प्रभात फेरी का शुभारंभ सुबह पांच बजे संजय मेहता ने धर्म ध्वजा की पूजा अर्चना कर किया। वहीं भजनों पर श्रद्धालुओं ने जमकर नृत्य किया। इस अवसर पर प्रभात फेरी के दौरान मंदिर की परिक्रमा करते हुए पूर्वी पटेल नगर, राम लीला मैदान, सहारनपुर रोड पुरानी चुंगी, शिव कालोनी, गुरु रोड होते हुए मंदिर पहुंची, जहां संजय मेहता ने परिवार सहित अन्य लोगों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। इस दौरान आयोजित सत्संग में भजन गायकों तेजेन्द्र हरजाई, भूपेन्द्र चड्ढा, गौरव कोहली, प्रेम भाटिया, चंद्र मोहन आनंद, सुरेंद्र वागला ने श्याम तुझसे मिलने का सत्संग ही बहाना है, मेरे दाता के दरबार में सब लोगो का खाता, भीलनी संवारे रास्ता आयेंगे रामजी भजन सुनाकर भाव विभोर कर दिया। इस अवसर पर आरती के पश्चात सामूहिक प्रार्थना एवं अरदास के पश्चात भंडारा प्रसाद वितरित किया गया। मंदिर समिति के मीडिया प्रभारी भूपेन्द्र चड्ढा ने कहा आज गोपाल अष्टमी के पावन पर्व पर कार्तिक मास की कथा करते हुए पंडित बलराम जोशी ने बताया कि आज ही के दिन भगवान कृष्ण के गऊ चरण शुरू किया था और कल अक्षय नवमी के पावन पर्व पर प्रभात फेरी होगी। इस अवसर पर प्रधान अवतार मुनियाल, महामंत्री गोविंद मोहन, यशपाल मग्गो, ओम प्रकाश सूरी, गुलशन नंदा, आशु भल्ला, वीरेंद्र डोभाल, वीरेंद्र कपूर, विनोद कपूर, राजेश मग्गो, मनोज सूरी, कोमल हरजाई, ज्योति कोहली, पिंकी अग्रवाल, मिनी जायसवाल, पार्षद डाली रानी मोहन, गोपी गोगिया, रुचि टुटेजा, गीतू बत्रा, सुनीता चितकारा, निर्मल ढींगरा, कमलेश मग्गो आदि मौजूद रहे। शैलेन्द्र नेगी/ईएमएस/30 अक्टूबर 2025