व्यापार
30-Oct-2025
...


नई दिल्ली (ईएमएस)। चाइनीज कंपनी वीवो अपने नए एक्स300 सीरिज स्मार्टफोन को 30 अक्टूबर को ग्लोबली लॉन्च करने जा रहा है। इसमें दो मॉडल शामिल हैं वीवो एक्स300 और वीवो एक्स300 प्रो । यह दोनों ही स्मार्टफोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9500 प्रोसेसर से लैस हैं और चार-चार कलर विकल्पों में उपलब्ध होंगे। जानकारी के अनुसार, स्टैंडर्ड एक्स300 हेलो पिंक, आइरिस पर्पल, मिस्ट ब्लू और फैंटम ब्लैक रंग में आएगा, जबकि एक्स300 प्रो मिस्ट ब्लू, फैंटम ब्लैक, क्लाउड व्हाइट और ड्यून ब्राउन में उपलब्ध होगा। ग्लोबल वेरिएंट में दोनों फोन 16जीबी तक रैम और 512जीबी स्टोरेज के विकल्प के साथ आएंगे। अलग-अलग देशों में कलर ऑप्शन्स अलग होंगे, जैसे ऑस्ट्रेलिया में एक्स300 प्रो केवल फैंटम ब्लैक और ड्यून ब्राउन में मिलेगा, जबकि एक्स300 केवल रेड कलर में उपलब्ध होगा। बैटरी और चार्जिंग के मामले में भी दोनों डिवाइस शक्तिशाली हैं। एक्स300 प्रो में 6,510एमएएच और एक्स300 में 6,040 एमएएच की बैटरी है, जो 90वॉट वायर्ड और 40वॉट वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करती है। प्रो वर्जन में 6.78 इंच का 1.5के बीओई क्यू10 प्लस एलटीपीओ ओलेड डिस्प्ले है, 120एचझेड रिफ्रेश रेट और सर्कुलर पोलराइजेशन 2.0 फीचर के साथ। दोनों फोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9500 चिपसेट, एलपीडीडीआर5एक्स रैम, यूएफएस 4.1 स्टोरेज और एंड्रॉयड 16 आधारित ओरिजनओएस 6 पर चलते हैं। कैमरा की बात करें तो एक्स 300 प्रो में झेसिस ट्यून्ड ट्रिपल रियर कैमरा है, जिसमें ओआईएस के साथ 50एमपी का सोनी एलवायटी-828 मेन सेंसर, 50एमपी का सैमसंग जेएन1 अल्ट्रावाइड लेंस और 200एमपी पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस शामिल है। स्टैंडर्ड एक्स 300 में 200एमपी सैमसंग एचपीबी मेन सेंसर, 50एमपी अल्ट्रावाइड और 50एमपी पेरिस्कोप सेंसर है। सुदामा/ईएमएस 30 अक्टूबर 2025