2029-30 तक 12.5 करोड़ यात्रियों को संभालने की तैयारी नई दिल्ली (ईएमएस)। दिल्ली का इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (आईजीआई) जल्द ही बिना टर्मिनल 2 को तोड़े अपनी यात्री क्षमता में करीब 20 फीसदी की बढ़ोतरी करने जा रहा है। विभाग से संबंधित एक अधिकारी के अनुसार 2029-30 तक एयरपोर्ट की क्षमता 10.5 करोड़ से बढ़कर 12.5 करोड़ यात्रियों तक पहुंच जाएगी। इसके लिए तीन प्रमुख योजनाएं तैयार हैं, टर्मिनल 3 पर नया पियर ‘ई’ बनाया जाएगा, जो सालाना 1 से 1.2 करोड़ अतिरिक्त यात्रियों को संभालेगा; टर्मिनल 1 पर भीड़ कम करने के उपाय होंगे; और अतिरिक्त एयरक्राफ्ट पार्किंग स्टैंड्स जोड़े जाएंगे। फिलहाल टी3 में चार पियर्स हैं, जिनमें से एक घरेलू पियर को इंटरनेशनल में बदला जा रहा है। 1986 में बना टर्मिनल 2 फिलहाल रिटायर नहीं होगा और मरम्मत के बाद दोबारा संचालन में है। नया टर्मिनल तभी बनेगा जब यात्री ट्रैफिक मौजूदा क्षमता के 80 फीसदी से अधिक पहुंच जाएगा। सतीश मोरे/30अक्टूबर