30-Oct-2025
...


रायपुर(ईएमएस)। छत्तीसगढ़ के गृह मंत्री विजय शर्मा ने विपक्ष पर एक बार फिर तीखा वार किया है। प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर उन्होंने कहा कि भूपेश बघेल सरकार ने 18 लाख आवास अटका कर रखे थे, लेकिन साय सरकार के आते ही कैबिनेट की पहली बैठक में ही इन सभी आवासों को स्वीकृति दी गई। शर्मा ने दावा किया, “हम रोज़ाना 18 हजार आवास बना रहे हैं। पिछली बार जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिलासपुर आए थे, तब तीन लाख लाभार्थियों को गृह प्रवेश कराया गया था। इस बार यह आंकड़ा इससे भी बड़ा होगा।” कांग्रेस के संगठन सृजन अभियान पर पलटवार करते हुए उप मुख्यमंत्री शर्मा ने कहा कांग्रेस एक रिमोट कंट्रोल से चलने वाली पार्टी है। यह दिल्ली से नहीं, इटली से चलती है। जो लोग खुद नियंत्रित हैं, वो प्रदेश को क्या दिशा देंगे? कांग्रेस प्रवक्ता सुशील आनंद शुक्ला ने हाल ही में बयान दिया था कि “घुसपैठिए भाजपा के प्रिय हैं और सरकार को बताना चाहिए कि वे प्रदेश में कहां से आ रहे हैं। इस पर गृह मंत्री शर्मा ने करारा जवाब देते हुए कहा जो घुसपैठिए कांग्रेस के प्रिय होते हैं, उन्हें वही लाती है। रायपुर में जिनका नाम था, वे कवर्धा में नाम जुड़वा लिए। कांग्रेस घुसपैठियों के सहारे वोट बैंक खड़ा करने की साज़िश में जुटी है। सत्यप्रकाश(ईएमएस)30 अक्टूबर 2025