30-Oct-2025
...


इंदौर (ईएमएस)। नगर निगम आयुक्त दिलीप कुमार यादव ने आज शहर के विभिन्न क्षेत्रों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सफाई व्यवस्था का जायजा लिया और सीएम हेल्पलाइन में प्राप्त शिकायतों के निराकरण की स्थिति का स्थल पर जाकर परीक्षण किया। आयुक्त यादव स्वयं शिकायतकर्ताओं के घर पहुंचे और उनसे प्रत्यक्ष फीडबैक लिया। निरीक्षण के दौरान, आयुक्त ने निर्देश दिए कि डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण वाहन में कचरा देने वाले और नहीं देने वाले सभी घरों की एंट्री स्वच्छ भारत मिशन के रजिस्टर में अनिवार्य रूप से की जाए। यह रजिस्टर प्रतिदिन आईसीसीसी कार्यालय को भेजा जाएगा। यहाँ से मॉनिटरिंग की जाएगी कि कौन से नागरिक नियमित रूप से कचरा दे रहे हैं और कौन नहीं। जो घर कचरा नहीं देंगे, उन्हें कॉल कर कारण पूछा जाएगा, जबकि नियमित कचरा देने वालों से सेवा की गुणवत्ता का फीडबैक लिया जाएगा। आयुक्त ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सीएम हेल्पलाइन शिकायतों का निर्धारित समय सीमा में गुणवत्तापूर्ण निराकरण हो। उन्होंने सुभाष नगर में पेड़ छटाई और सर्वहारा नगर में जल प्रदाय संबंधी शिकायतों का भी स्थल पर जाकर निरीक्षण किया और त्वरित निराकरण के निर्देश दिए। प्रकाश/30 अक्टूबर 2025