 
                            फिरोजाबाद(ईएमएस)। लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर शुक्रवार को “रन फॉर यूनिटी 2025” का भव्य आयोजन किया गया। गांधी पार्क से शुरू हुई इस एकता दौड़ का शुभारंभ प्रदेश के पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने हरी झंडी दिखाकर किया। इस अवसर पर सदर विधायक मनीष असीजा, महापौर कामिनी राठौर, नगर आयुक्त गुंजन द्विवेदी सहित कई जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम में जिलाधिकारी रमेश रंजन और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित ने भी भाग लेकर राष्ट्र की एकता और अखंडता के प्रति अपना संकल्प व्यक्त किया। एकता की यह पदयात्रा गांधी पार्क से प्रारंभ होकर सुभाष तिराहा तक पहुंची और पुनः गांधी पार्क में संपन्न हुई। दौड़ में प्रशासनिक अधिकारियों, पुलिस कर्मियों, सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों, विद्यार्थियों और आम नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। पूरे आयोजन के दौरान वातावरण देशभक्ति और एकता के नारों से गूंज उठा। ईएमएस