व्यापार
31-Oct-2025
...


- सेंसेक्स 84,379.79 पर खुला, निफ्टी 25,863.80 के स्तर पर मुंबई (ईएमएस)। हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत हल्की गिरावट के साथ हुई। सेंसेक्स 84,379.79 पर खुला, जो पिछले बंद 84,404.46 से 24.67 अंक नीचे है। वहीं निफ्टी 50 ने 25,863.80 के स्तर पर ओपनिंग की, जो इसके पिछले बंद 25,877.85 से 0.54 फीसदी नीचे रही। बाजार में शुरुआती रुझान मिले-जुले वैश्विक संकेतों और कंपनियों के सितंबर तिमाही नतीजों के चलते संतुलित बने हुए हैं। सेक्टरों की बात करें तो निफ्टी ऑटो, आईटी, एफएमसीजी, रियल्टी, पीएसयू बैंक और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स इंडेक्स में तेजी देखने को मिली। वहीं दूसरी ओर, निफ्टी बैंक, फाइनेंशियल सर्विसेज, मीडिया, मेटल और फार्मा सेक्टर में गिरावट रही। तेजी वाले शेयरों में आईटीसी (आईटीसी), मारुति सुजुकी और टीसीएस प्रमुख रहे। आईटीसी 0.50 फीसदी चढ़कर 420.80 रुपए पर पहुंचा, जबकि मारुति सुजुकी 0.70 फीसदी की बढ़त के साथ 16,319.05 रुपए पर कारोबार कर रही थी। टीसीएस में 0.48 फीसदी की बढ़त रही और यह 3,050 रुपए पर पहुंच गया। बजाज फाइनेंस 0.37 फीसदी बढ़कर 1,055.85 रुपए पर था, जबकि रिलायंस इंडस्ट्रीज भी 0.32 फीसदी की मामूली तेजी के साथ 1,493.25 रुपए पर रही। इसके अलावा एमएंडएम, एचडीएफसी बैंक, बजाज फिनसर्व, टाइटन, टाटा मोटर्स डीवीआर, एलएंडटी और एचसीएल टेक में भी हल्की खरीदारी देखने को मिली। कोटक महिंद्रा बैंक, पावर ग्रिड, और आईसीआईसीआई बैंक में भी हल्की गिरावट देखी गई। इसके अलावा इन्फोसिस, अल्ट्राटेक सीमेंट, भारती एयरटेल, और अदाणी पोर्ट्स में 0.2 फीसदी से 0.4 फीसदी तक की गिरावट रही। एसबीआई, एशियन पेंट्स, और टेक महिंद्रा जैसे शेयर लगभग स्थिर रहे लेकिन हल्की कमजोरी दिखी। वहीं एशियाई बाजारों में थोड़ी बढ़त देखने को मिली। निवेशकों को उम्मीद है क्योंकि अमेरिका और चीन के बीच तनाव कम हो गया है। जापान का निक्केई इंडेक्स एक फीसदी से ज्यादा बढ़कर नए रिकॉर्ड पर पहुंच गया। टॉपिक्स इंडेक्स भी 0.79 फीसदी ऊपर रहा। दक्षिण कोरिया का कोस्पी इंडेक्स पिछले दिन के रिकॉर्ड के बाद 0.19 फीसदी गिरा, जबकि कोसडैक इंडेक्स 0.47 फीसदी बढ़ा। ऑस्ट्रेलिया का एएसएक्स 200 इंडेक्स भी 0.45 फीसदी ऊपर खुला। वहीं अमेरिकी बाजारों में कल गिरावट रही। एसएंडपी 500 0.99 फीसदी टूटा, नैस्डैक 1.58 फीसदी नीचे और डॉव जोन्स 0.23 फीसदी गिरा। यह गिरावट इसलिए आई क्योंकि बड़ी टेक कंपनियों के नतीजे कमजोर रहे। सतीश मोरे/31अक्टूबर ---