व्यापार
31-Oct-2025
...


- सोने का भाव 1,21,150 रुपए प्र‎ति 10 ग्राम, चांदी लगभग 1,48,400 रुपए नई दिल्ली (ईएमएस)। सोने-चांदी के वायदा भाव में शुक्रवार को सुस्ती देखने को मिल रही है। दोनों के भाव घरेलू बाजार में गिरावट के साथ खुले। घरेलू बाजार में सोने के वायदा भाव 1,21,150 रुपये, जबकि चांदी के भाव 1,48,400 रुपये के करीब कारोबार कर रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने-चांदी के वायदा भाव गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। सोने के वायदा भाव की शुरुआत गिरावट के साथ हुई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर सोने का बेंचमार्क दिसंबर कॉन्ट्रेक्ट 360 रुपये की गिरावट के साथ 1,21,148 रुपये के भाव पर खुला। पिछला बंद भाव 1,21,508 रुपये था। इस समय यह 356 रुपये की गिरावट के साथ 1,21,152 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 1,21,413 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 1,21,105 रुपये के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। चांदी के वायदा भाव की शुरुआत सुस्त रही। एमसीएक्स पर चांदी का बेंचमार्क दिसंबर कॉन्ट्रेक्ट 700 रुपये की गिरावट के साथ 1,48,140 रुपये पर खुला। पिछला बंद भाव 1,48,840 रुपये था। इस समय यह 450 रुपये की गिरावट के साथ 1,48,390 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 1,48,390 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 1,47,942 रुपये के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने-चांदी के वायदा कारोबार की शुरुआत तेज रही। लेकिन बाद में भाव लुढ़क गई। कॉमेक्स पर सोना 4,038.20 डॉलर प्रति औंस के भाव पर खुला। पिछला बंद भाव 4,015.90 डॉलर प्रति औंस था। इस समय यह 1.40 डॉलर की गिरावट के साथ 4,014.50 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था। सोने के भाव ने इस साल 4,398 डॉलर के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया। कॉमेक्स पर चांदी के वायदा भाव 48.73 डॉलर के भाव पर खुले। पिछला बंद भाव 48.61 डॉलर था। इस समय यह 0.04 डॉलर की गिरावट के साथ 48.57 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था। इसके भाव 53.76 डॉलर का उच्च स्तर छू चुके हैं। सतीश मोरे/31अक्टूबर ---