 
                            इंदौर (ईएमएस)। इंदौर के शासकीय जीजा बाई हॉस्टल में तम्बाकू मुक्त युवा अभियान 3.0 के तहत विद्यार्थियों को तम्बाकू के दुष्प्रभावों और मौखिक स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। जिला अस्पताल की दंत चिकित्सक डॉ. तृप्ति सिंह भाटी और डॉ. नीति पंडित ने विद्यालयीन छात्राओं और किशोरियों को तम्बाकू उत्पादों से होने वाले हानिकारक प्रभावों की विस्तारपूर्वक जानकारी दी। एनटीसीपी के नोडल अधिकारी डॉ. पारस रावत ने मुख कैंसर, दांतों की बीमारियों और दंत क्षरण जैसी समस्याओं के प्रति सचेत करते हुए स्वस्थ जीवनशैली अपनाने पर जोर दिया। कार्यक्रम के अंत में, छात्रों ने तम्बाकू मुक्त जीवन की शपथ ली और स्वयं तथा समाज को तम्बाकू से दूर रखने का संकल्प लिया। इस पहल का उद्देश्य युवाओं में तम्बाकू विरोधी चेतना को बढ़ावा देना है। प्रकाश/31 अक्टूबर 2025