:: मुख्य कार्यक्रम लता मंगेशकर सभागृह में, सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ लगेगी विकासात्मक गतिविधियों की प्रदर्शनी :: इंदौर (ईएमएस)। इंदौर में शनिवार, 1 नवम्बर को मध्यप्रदेश का स्थापना दिवस उल्लास और उत्साह के साथ समारोहपूर्वक मनाया जाएगा। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के मुख्य आतिथ्य में मुख्य कार्यक्रम प्रातः 11 बजे लता मंगेशकर सभागृह (राजेंद्र नगर) में आयोजित होगा। इस अवसर पर विभिन्न विभागों द्वारा विकासात्मक गतिविधियों एवं उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी। साथ ही, स्कूली विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दी जाएंगी। प्रशासन ने सभी कार्यालय प्रमुखों को निर्देश दिए हैं कि वे अपने समस्त विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों की उपस्थिति सुनिश्चित करें, जिसकी उपस्थिति कार्यक्रम स्थल पर दर्ज की जाएगी। स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में जिले के प्रमुख शासकीय भवनों को रोशनी से सजाया जाएगा। प्रकाश/31 अक्टूबर 2025