राज्य
31-Oct-2025
...


:: आज देवउठनी एकादशी को मनेगा जन्मोत्सव, भक्त मनाएंगे अन्नाधिवास और फलाधिवास की रस्में :: इंदौर (ईएमएस)। इंदौर के नवलखा स्थित साजन नगर में नवनिर्मित खाटू श्याम बाबा एवं भगवान नर्मदेश्वर महादेव मंदिर पर दो दिवसीय प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव का शुभारंभ शुक्रवार को हो गया है। आचार्य पं. पुरुषोत्तम भारद्वाज के सानिध्य में मंडल स्थापना के साथ महोत्सव का आगाज हुआ। आयोजन के प्रमुख सुरेश रामपीपलिया एवं रहवासी संघ के अध्यक्ष सुजीत शर्मा ने बताया कि प्राण-प्रतिष्ठा से पूर्व, जयपुर से मंगवाई गई खाटू श्याम बाबा के शीश की प्रतिमा सहित अन्य प्रतिमाओं का जलाधिवास (जल में वास) विधि-विधान से संपन्न हुआ। मुख्य महोत्सव शनिवार को देवउठनी एकादशी के शुभ अवसर पर आयोजित होगा। शनिवार सुबह 9 बजे अन्नाधिवास (अनाज में वास) और फलाधिवास (फलों के बीच वास) की रस्में निभाई जाएँगी। इसके बाद, सुबह 11 से 12.30 बजे के बीच अभिजीत मुहूर्त में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ खाटू श्याम बाबा के शीश की प्राण-प्रतिष्ठा की जाएगी और आध्यात्मिक ऊर्जा का आह्वान होगा। दोपहर में श्याम बाबा का जन्मोत्सव, पूजन एवं मंगल आरती होगी। शाम 7 बजे भक्तों द्वारा भव्य भजन संध्या और महाप्रसादी वितरण किया जाएगा। लगभग 1 हजार वर्गफीट क्षेत्र में निर्मित यह मंदिर नवलखा क्षेत्र में श्याम बाबा के मुख्य आस्था केंद्र के रूप में विकसित किया जा रहा है। प्रकाश/31 अक्टूबर 2025