राज्य
31-Oct-2025


:: आचार्य विश्व रत्न सागर सहित शहर के सभी साधु-साध्वी की निश्रा में होगा आयोजन; 5 नवंबर को वर्षावास परिवर्तन :: इंदौर (ईएमएस)। समग्र जैन श्वेताम्बर तपागच्छ श्रीसंघ इंदौर का द्वितीय महाधिवेशन रविवार, 2 नवंबर को सुबह 10 बजे से किला मैदान रोड स्थित दलाल बाग, नवरत्न वाटिका में आयोजित होगा। आयोजन समिति के अध्यक्ष डॉ. प्रकाश बांगानी और महासचिव यशवंत जैन ने बताया कि यह महाधिवेशन आचार्य भगवंत विश्व रत्न सागर म.सा., आचार्य विजय पीयूष भद्र सूरीश्वर, आचार्य देवेश नयचंद्र सागर म.सा. और शहर में विराजित सभी साधु, साध्वी, भगवंतों की पावन निश्रा में संपन्न होगा। श्रीसंघ का गठन आचार्य डॉ. मुक्ति सागर म.सा. की प्रेरणा से किया गया है। दूसरे महाधिवेशन में समग्र जैन श्वेताम्बर देवसूर तपागच्छ के सभी गच्छाधिपति, प्रवर समिति और आचार्य-भगवंतों द्वारा अनुशंसित पदाधिकारी एवं शहर के सभी जैन श्रीसंघों के प्रतिनिधि दीप प्रज्वलित कर इसका शुभारंभ करेंगे। जैनाचार्य विश्वरत्न सागर म.सा. बुधवार, 5 नवंबर को दलाल बाग से विहार कर साकेत नगर स्थित दिलीप-ललित सी. जैन के निवास पहुंचकर वर्षावास परिवर्तन करेंगे। प्रकाश/31 अक्टूबर 2025