राज्य
31-Oct-2025


संघ कार्यकारी मंडल बैठक का दूसरा दिन जबलपुर, (ईएमएस)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में जबलपुर के कचनार क्लब में जारी अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल की बैठक के दूसरे दिन सेवा, सामाजिक सद्भाव और समाज के सभी वर्गों से जुड़ाव को लेकर विस्तृत चर्चा हुई। बैठक में सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत ने कहा कि समाज के सभी वर्गों के बीच संवाद और सहयोग ही राष्ट्र के समग्र विकास की कुंजी है। उन्होंने कहा कि आने वाला शताब्दी वर्ष संघ के लिए आत्ममंथन और जनसंपर्क का वर्ष होगा। बैठक के दूसरे दिन संगठन के विभिन्न प्रांतों के प्रतिनिधियों ने अपनी कार्य योजनाओं की प्रस्तुति दी। इसमें बताया गया कि अगले एक वर्ष में गृह संपर्क अभियान, कुटुंब प्रबोधन, सामाजिक सद्भाव बैठकें और हिंदू सम्मेलन जैसे आयोजन देशभर में किए जाएंगे। संघ पदाधिकारियों ने कहा कि इन आयोजनों का उद्देश्य समाज में एकता, संवाद और सहयोग की भावना को और मजबूत करना है। सेवा कार्यों की समीक्षा … सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले ने देशभर में चल रहे सेवा प्रकल्पों की समीक्षा की और कहा कि सेवा कार्य ही संघ के जीवन का आधार हैं। उन्होंने आगामी वर्ष में शिक्षा, पर्यावरण, स्वास्थ्य और ग्रामीण विकास के क्षेत्रों में नए प्रकल्प शुरू करने का संकेत दिया। समाज के विविध वर्गों से संवाद पर जोर बैठक में यह भी तय किया गया कि आने वाले महीनों में विभिन्न धर्मों, समुदायों और पेशेवर समूहों के साथ संवाद स्थापित करने के लिए विशेष बैठकें आयोजित की जाएंगी। इस पहल के माध्यम से समाज में आपसी विश्वास और सौहार्द को बढ़ावा देने का लक्ष्य रखा गया है। सुनील साहू / मोनिका / 31 अक्टूबर 2025/ 05.22