खेल
03-Nov-2025
...


लाहौर (ईएमएस)। दक्षिण अफ्रीका के युवा बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस ने पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज में एक नया रिकार्ड अपने नाम किया है। 22 साल के ब्रेविस 2025 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 50 छक्के लगाने वाले पहले बल्लेबाज बने हैं। ब्रेविस ने ये रिकार्ड पाक के खिलाफ दूसरे टी20 में बनाया था हालांकि उनकी टीम मैच में हार गयी थी। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक छक्के लगाने के मामले में दूसरे नंबर पर इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज हैरी ब्रक हैं। हैरी ने इस साल 46 छक्के लगाये हैं। वहीं भारतीय टीम के आक्रामक सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा के नाम 43 छक्के हैं। वेस्टइंडीज के शाई होप के नाम 42 और बांग्लादेश के तनजीद हसन के नाम 41 छक्के हैं। गिरजा/ईएमएस 03 नवंबर 2025