इन्दौर (ईएमएस) एक दर्दनाक सड़क हादसे में इंदौर-देवास के बीच चलने वाली एक उपनगरीय बस की टक्कर से घायल युवक की उपचार के दौरान एमवाय अस्पताल में मौत हो गई। हादसा कनाडिया थाना क्षेत्र में हुआ। जहां पैदल जा रहे युवक को बस ने टक्कर मार दी थी। टक्कर के बाद बस चालक बस वही छोड़कर फरार हो गया था। पुलिस ने मामला दर्ज कर बस को जब्त कर लिया है। कनाड़िया थाना पुलिस के अनुसार मृतक युवक का नाम विकास पिता रमेश तिलोदिया उम्र उनतालीस साल थी वह पिपल्याहाना स्थित एक दुकान पर काम करता था। हादसे के पहले उसका दोस्त उसे ब्रिज तक छोड़कर चला गया था। इसके बाद वह पैदल दुकान की ओर जा रहा था। इसी दौरान रजवाड़ी होटल के पास इंदौर से देवास जा रही यात्री बस ने उसे टक्कर मारी। लोगों ने शोर मचाकर बस को रुकवाया तो बस ड्राइवर बस वहीं छोड़ भाग गया। बस में सवारियां भी थीं उन्होंने ही पुलिस को सूचना दी जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बस को जब्त कर फरार बस ड्राइवर की तलाश शुरू कर दी है। आनन्द पुरोहित/ 03 नवंबर 2025