ट्रेंडिंग
03-Nov-2025
...


-हादसे के बाद सड़क हो गई लाल, मृतकों के कहीं हाथ तो कहीं पैर पड़े दिखे जयपुर,(ईएमएस)। जयपुर में तेज रफ्तार डंपर ने एक के बाद एक करीब दर्जनभर से ज्यादा गाड़ियों को टक्कर मारी जिसमें 13 लोगों की मौत हो गई। हादसे में कई मृतकों के अंग शरीर से अलग हो गए। किसी का पैर तो किसी का हाथ कट गया। यहां तक की सड़क भी खून से लाल हो गई थी। हादस में मरने वालों का आंकड़ा बढ़ सकता है। हादसे में 10 से ज्यादा घायल हो गए l 3 की हालत गंभीर है जिन्हें ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया है। मीडिया रिपोर्ट में पुलिस ने बताया कि हादसा हरमाड़ा के लोहा मंडी पर हुआ। दोपहर करीब 1 बजे डंपर लोहा मंडी पेट्रोल पंप की ओर से रोड नंबर-14 से हाईवे पर चढ़ने के लिए जा रहा था। इस दौरान ब्रेक फेल होने से उसने गाड़ियों को टक्कर मारी। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर मॉर्च्युरी में रखवाया दिया है। हादस के बाद यातायात बाधित हो गया जिससे ट्रैफिक को डायवर्ट किया गया। मौके से डंपर को भी हटाने के प्रयास जारी थे। रिपोर्ट के मुताबिक हेड कॉन्स्टेबल ने बताया कि डंपर खाली था। जो रोड नंबर 14 की तरफ जा रहा था। लोहा मंडी रोड पर करीब 300 मीटर दूर से लोगों को टक्कर मारता आ रहा था। डंपर ने कई वाहनों और लोगों को अपनी चपेट में ले लिया। लोगों को एंबुलेंस के जरिए अस्पताल पहुंचाया गया। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि यह हादसा उनके सामने हुआ। रॉन्ग साइड से आ रहे डंपर ने चौराहे पर पहले एक बाइक सवार को कुचला। फिर एक स्विफ्ट कार समेत तीन वाहनों को रौंदा। डंपर इतनी रफ्तार में था कि रोड के बीच में जो आया उसे कुचलता चला गया। घटना से जुड़ी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई हैं, जिनमें देखा जा सकता है। रोड के बीच में जो बैरियर होते हैं। वह पूरी तरह से मुड़ गए। स्विफ्ट डिजायर का बोनट, ट्रक के टायर, टू व्हीलर से नंबर प्लेट व अन्य सामान सड़क पर बिखरे पड़े थे। जयपुर पुलिस कमिश्नर, एडिशनल स्पेशल पुलिस कमिश्नर मौके पर पहुंचे। ट्रैफिक के सीनियर ऑफिसर्स भी मौके पर पहुंच गए। हादसे के बाद भीड़ इकट्‌ठा हो गई। लोगों ने हंगामा और प्रदर्शन किया और अंडरपास की मांग की। पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि लोहा मंडी रोड पर डंपर रॉन्ग साइड आ रहा था। इस दौरान उसने एक बाइक को टक्कर मार दी। लोगों ने उसका पीछा किया तो ड्राइवर डंपर दौड़ते हुए निकला। करीब एक किलोमीटर के बाद वह अपनी लेन में आया और फिर उसने तेज रफ्तार से डंपर दौड़ाया और कई वाहनों को चपेट में लेते हुए 200 फीट एक्सप्रेस हाईवे की पुलिया से जाकर टकरा गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरु कर दी है। अस्पताल तक बनाया ग्रीन कॉरिडोर सीएम भजनलाल शर्मा ने घटना का संज्ञान लिया। उन्होंने सभी विभाग को अलर्ट किया। घायलों को अस्पताल तक पहुंचाने ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया। सीएम ने कहा कि कम से कम जनहानि हो, इसके लिए हरसंभव प्रयास किए जाएं। डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा को मौके पर भेजा। सीएमओ से जारी बयान में कहा गया कि एंबुलेंस, फायर ब्रिगेड और मेडिकल टीमें मौके पर पहुंची। बीजेपी विधायक जितेंद्र गोठवाल ने मौके पर पहुंचकर कहा कि घायलों को शीघ्र इलाज मिले, इसके लिए सरकार पूरी मदद करेगी। सिराज/ईएमएस 03नवंबर25