ट्रेंडिंग
03-Nov-2025
...


=दीप्ति-शेफाली ने जिताया फाइनल नवी मुंबई (ईएमएस)। भारत की लड़कियों ने आखिरकार 47 साल के लंबे इंतजार के बाद इतिहास रच ही दिया। इंडिया विमेंस ने फाइनल में साउथ अफ्रीका को 52 रन से हराकर पहली बार वनडे वर्ल्ड कप का खिताब जीता। बड़े टारगेट के सामने साउथ अफ्रीका टीम 246 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। कप्तान लौरा वोल्वार्ट ने शतक लगाया, लेकिन टीम को जिता नहीं सकीं। दीप्ति शर्मा ने 5 विकेट लिए। महिला विश्व कप फाइनल में आज भारत ने दक्षिण अफ्रीका के सामने जीत के लिए 299 रनों का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा है। सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा (87) और मध्य क्रम की भरोसेमंद खिलाड़ी दीप्ति शर्मा (58) के शानदार अर्धशतकों की बदौलत भारत ने निर्धारित 50 ओवरों में 6 विकेट खोकर 298 रन बनाए। डीवाई पाटिल स्टेडियम में यह महिला विश्व कप फाइनल का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है। हालांकि, भारतीय टीम 300 के आंकड़े से सिर्फ दो रन पीछे रह गई, क्योंकि दक्षिण अफ्रीका की नदीन डी क्लर्क ने अंतिम ओवरों में कसी हुई गेंदबाजी की। दो घंटे की देरी से शुरू हुए इस मुकाबले में भारत ने सलामी जोड़ी शेफाली वर्मा और स्मृति मंधाना (45) के बीच 104 रनों की विस्फोटक साझेदारी से मजबूत आधार तैयार किया। शेफाली ने शुरू से ही तेज खेल दिखाया और 19 गेंदों में 5 चौके जड़ दिए। लेकिन, 13वें ओवर के बाद डी क्लर्क की सीधी लाइन और बाएं हाथ की स्पिनर नॉनकुलुलेको म्लाबा की गति में बदलाव ने भारत की रन गति पर ब्रेक लगाया। मंधाना बाएं हाथ की स्पिनर चोले ट्र्यों की गेंद पर विकेटकीपर को कैच थमा बैठीं। इसके बाद, पिच के धीमे होने और गेंद के रुककर आने का फायदा उठाते हुए दक्षिण अफ्रीका ने वापसी की। शुरुआत में महंगी साबित हुई अयाबोंगा खका ने शानदार वापसी की और अपने आखिरी सात ओवरों में सिर्फ 29 रन दिए, साथ ही शेफाली, जेमिमा रोड्रिग्स और ऋचा घोष जैसे महत्वपूर्ण विकेट लिए। ऋचा घोष ने 24 गेंदों में 34 रनों की तेज पारी खेली, जिसमें दो छक्के शामिल थे, लेकिन खका ने 49वें ओवर में उन्हें डीप बैकवर्ड स्क्वायर लेग पर कैच कराकर बड़ी साझेदारी तोड़ी। दीप्ति शर्मा ने अंत तक मोर्चा संभाले रखा। वह पूरे समय व्यस्त रहीं और स्लोग-स्वीप के साथ स्ट्राइक रोटेट करती रहीं, लेकिन वह अपनी पारी को 320+ के स्कोर तक ले जाने के लिए अपेक्षित गति नहीं दे पाईं। डी क्लर्क ने अंतिम ओवर में यॉर्कर और धीमी गेंदों के मिश्रण से केवल सिंगल रन दिए, जिससे भारत अपने आखिरी 10 ओवरों में सिर्फ 69 रन ही बना सका। अब, ओस से प्रभावित होने वाली इस पिच पर, दक्षिण अफ्रीका की मजबूत बल्लेबाजी लाइनअप के सामने यह लक्ष्य रोमांचक होने की उम्मीद है। प्रकाश/2 नवम्बर 2025