03-Nov-2025


गांधीनगर (ईएमएस)| मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल हाल ही में हुई बेमौसम बरसात से प्रभावित गिर सोमनाथ और जूनागढ़ जिले की स्थिति के निरीक्षण के लिए आज यानी सोमवार दोपहर बाद इन जिलों के गांवों का दौरा करेंगे। मुख्यमंत्री किसानों पर आई इस प्राकृतिक आपदा में उनके साथ खड़े रहने की संपूर्ण संवेदनशीलता के साथ गिर सोमनाथ की कोडिनार तहसील के कड़वासण गांव और जूनागढ़ जिले की माळिया तहसील के पाणीद्रा गांवों के प्रभावित किसानों के साथ व्यक्तिगत रूप से बातचीत कर जमीनी स्तर पर स्थिति की समीक्षा करेंगे। मुख्यमंत्री के साथ गिर सोमनाथ जिले के कड़वासन गांव के दौरे में मंत्री अर्जुन मोढवाडिया और डॉ. प्रद्युमन वाजा तथा जूनागढ़ जिले के पाणीद्रा गांव के दौरे में राज्य मंत्री कौशिक वेकरिया भी मौजूद रहेंगे। सतीश/03 नवंबर