खेल
            नंबर एक खिलाड़ी बने पेरिस (ईएमएस)। इटली के यानिक सिनर ने पेरिस मास्टर्स टेनिस खिताब जीत लिया है। सिनर ने कनाडा के फेलिक्स ऑगर-अलियासिमे को फाइनल मुकाबले में सीधे सेटों में 6-4, 7-6 (4) से हराकर ये खिताब जीता है। इस जीत के साथ ही सिनर एक बार फिर विश्व के नंबर-1 पुरुष खिलाड़ी बन गये हैं। सिनर ने अब तक नंबर एक रहे स्पेन के कार्लोस अल्काराज़ को पीछे छो़ड़ा। वह पूरे टूर्नामेंट में एक भी सेट नहीं हारे। जीत बाद सिनर ने कहा, पिछले कुछ महीने काफी अच्छे रहे हैं। मैंने एक खिलाड़ी के तौर पर अपने को बेहतर बनाने की कोशिश की है और इस तरह की जीत से बहुत खुशी होती है। ये मेरे लिए काफी अच्छा अनुभवी रहा है। ईएमएस 03 नवंबर 2025