03-Nov-2025
...


:: हनुमंत प्रेरणा समारोह में बृहद हनुमान मंदिर और गुरुकुल निर्माण की घोषणा :: इंदौर (ईएमएस)। ग्राम पिपलिया लोहार स्थित श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर, खेड़ापति आश्रम परिसर में महामंडलेश्वर श्री राजगुरु महाराज के सान्निध्य में हनुमंत प्रेरणा एवं पत्रकार सम्मान समारोह श्रद्धा और उत्साह के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम के दौरान राजगुरु महाराज ने समाज और अध्यात्म के कल्याण हेतु आगामी 10 अप्रैल से तीन दिवसीय भू-समाधि लेने की घोषणा की। इस ऐतिहासिक घोषणा का उपस्थित जनसमूह ने जयकारों के साथ स्वागत किया। इसके साथ ही उन्होंने बृहद हनुमान मंदिर घाट और गुरुकुल के निर्माण की भी घोषणा की। मुख्य अतिथि इंदौर प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष अरविंद तिवारी ने अपने संबोधन में पत्रकारिता को समाज के प्रति उत्तरदायित्व और सत्य की रक्षा का संकल्प बताया। :: पत्रकारों का सम्मान :: समारोह में इंदौर प्रेस क्लब की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी (जिसमें दीपक कर्दम, संजय त्रिपाठी, प्रदीप जोशी, अभिषेक चेंडके, मुकेश तिवारी, प्रमोद दीक्षित सहित 12 सदस्य शामिल हैं) का विशेष रूप से सम्मान किया गया। इनके अलावा, लक्ष्मीकांत पंडित, शैलेश पाठक, बालकृष्ण मुले, अशोक गौड़ सहित कई अन्य पत्रकारों को भी सम्मानित किया गया। अतिथियों का स्वागत बीडी तिवारी एवं संजय अग्रवाल द्वारा मालवी पगड़ी से किया गया। कार्यक्रम का संचालन सतीश देवड़ा और अरुण पांडेय ने किया, जबकि आभार प्रदर्शन वर्ल्ड हिंदू फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने किया। उन्होंने धर्म, समाजसेवा और पत्रकारिता के संगम को सच्चे जनजागरण का आधार बताया। अंत में सभी अतिथियों को तुलसी का पौधा भेंट किया गया। यह आयोजन विश्वगुरु परिवार एवं वर्ल्ड हिंदू फेडरेशन के संयुक्त तत्वावधान में संपन्न हुआ। प्रकाश/03 नवम्बर 2025