03-Nov-2025
...


सांसद ने दरभंगा जिले के हायाघाट विधानसभा में किया कार्यकर्ताओं को संबोधित पटना/भोपाल (ईएमएस)। भारतीय जनता पार्टी के भोपाल सांसद आलोक शर्मा ने सोमवार को बिहार के दरभंगा जिले की हायाघाट विधानसभा क्षेत्र से एनडीए के प्रत्याशी डॉ रामचंद्र प्रसाद के समर्थन में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार की जनता में विधानसभा चुनाव को लेकर भारी उत्साह है। यहां की जनता ने एनडीए गठबंधन की सरकार में विकास और जनकल्याण के कार्यों को देखा है। नीतीश कुमार ने बिहार में विकास के बड़े बड़े काम भी शुरू किए हैं और बिहार से जंगलराज भी खत्म किया है। हमें इस बात का विशेष ध्यान रखना होगा कि परिवारवाद की बेल बिहार में फिर से न पनप पाए। बिहार विकास की दौड़ में भारत का एक नंबर का राज्य बने इसलिए फिर एक बार एनडीए गठबंधन की सरकार जरूरी है। उन्होंने कहा कि जनता में उत्साह है फिर से यहां एनडीए गठबंधन की सरकार बनने जा रही है। आलोक शर्मा ने एनडीए प्रत्याशी डॉ. रामचन्द्र प्रसाद को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील भी की। बूथ अध्यक्ष, पोलिंग एजेंट्स के सम्मेलन को किया संबोधित सांसद आलोक शर्मा ने दरभंगा जिले की हायाघाट विधानसभा क्षेत्र के चारों मंडलों में बूथ अध्यक्षों और पोलिंग एजेंट और रिलीवर एजेंट्स के सम्मेलनों को संबोधित किया। सांसद शर्मा ने बूथ अध्यक्ष और उनके पूरी टीम में चुनावी जोश भरते हुए प्रबंधन के टिप्स दिए। उन्होंने कहा कि इस बार का विधानसभा चुनाव बिहार की दिशा तय करेगा। बूथ की टीम को अनुशासन में रहकर समय पर मतदान केंद्र पर पहुंचना है। मॉकड्रिल में भाग लेना है। और अंत में जब मतदान समाप्त हो तो फॉर्म 17 (सी) लेकर ही वहां से वापस होना है। सांसद शर्मा ने बूथ अध्यक्ष और पोलिंग एजेंट को मतदान की बारीकियों से अवगत कराया। भूत अध्यक्ष और पोलिंग एजेंट के सम्मेलनों में हायाघाट विधानसभा के प्रभारी जोधपुर के विधायक श्री अतुल भंसाली जी विधानसभा प्रभारी विस्तारक और वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित रहे।