से गूंजा कस्बा - रैली का शुभारंभ करते अतिथि हाथरस (ईएमएस)। महिला क्रिकेट विश्व कप 2025 में भारतीय टीम की ऐतिहासिक जीत पर नगर पंचायत मैडू में जबरदस्त जश्न देखने को मिला। दीप इंटर कॉलेज की छात्राओं ने तिरंगा थामकर जीत रैली निकाली। इस मौके पर आतिशबाजी भी छोड़ी गई और मिष्ठान्न वितरित किया गया। रैली का शुभारंभ भाजपा ब्रज क्षेत्र मंत्री डौली माहौर ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस अवसर पर मंत्री डौली माहौर ने कहा कि भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने अपनी प्रतिभा और टीम भावना से नया इतिहास रच दिया है। इस विजय ने पूरे विश्व में नारी शक्ति के साथ-साथ भारत का मान-सम्मान बढ़ाया है। उन्होंने सभी महिला खिलाड़ियों और देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दीं। इससे पूर्व छात्राओं ने ढोल और नगाड़ों की थाप पर देशभक्ति के गीत गाते हुए कस्बे के मुख्य मार्गों पर रैली निकाली। कार्यक्रम में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के मंडल अध्यक्ष सभासद नवाब कुरैशी ने सभी अतिथियों का पटका पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष सचेन्द्र कुशवाहा, पूर्व अध्यक्ष मंजू सिंह, भाजपा मंडल महामंत्री महेश चन्द्र वर्मा, वासुदेव माहौर सहित सभासद नरेश कुशवाहा, अजय अग्रवाल, मुकुल सिंह, अशफाक कुरैशी, भूरा फारुकी, इमरान कुरैशी व फईम फारुकी मौजूद रहे। ईएमएस/नीरज चक्रपाणी/ 03 नवंबर 2025