लैपटॉप-इलेक्ट्रॉनिक सामान के साथ एक आरोपी गिरफ्तार - प्रेस वार्ता करते पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा हाथरस (ईएमएस)। थाना सिकंदराराऊ पुलिस ने बड़े वाहनों से महंगा इलेक्ट्रॉनिक सामान चोरी करने वाले एक अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से करीब ढाई करोड़ रुपये मूल्य का विदेशी ब्रांड का इलेक्ट्रॉनिक सामान बरामद किया है। इसमें 166 एचपी लैपटॉप, प्रिंटर, कंपनी कनेक्टर, कंप्यूटर चिप और फिलिप्स के रेडियो शामिल हैं। पुलिस अधीक्षक चिरंजीवी नाथ सिन्हा ने पुलिस कार्यालय पर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि चेकिंग अभियान के तहत थाना सिकंदराराऊ के प्रभारी निरीक्षक शिव कुमार शर्मा की अगुवाई में पुलिस टीम ने मुखबिर से मिली सूचना पर गांव नगला कहार स्थित एक कोठरी पर छापा मारा। जहां से आरोपी हृदयेश को गिरफ्तार किया गया। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने 166 लैपटॉप एचपी कंपनी, 1 जेट प्रिंटर लेजर एचपी कंपनी, 3 कार्टून सिस्को कंपनी कनेक्टर, 1 कार्टून कंप्यूटर चिप, 4 एडॉप्टर, 11 बड़े फिलिप्स कंपनी के रेडियो और 107 छोटे फिलिप्स कंपनी के रेडियो बरामद किए। एसपी सिन्हा ने बताया कि पूछताछ में गिरफ्तार आरोपी हृदयेश ने कबूला कि यह सामान उसके साथियों ने चोरी करके रखवाया था और वह उसकी निगरानी कर रहा था। आरोपी ने मोहित नामक एक अन्य साथी और 4-5 अन्य लोगों का नाम बताया है। आशंका व्यक्त की जा रही है कि यह गिरोह किसी संस्थान या मालवाहक कंटेनर से सामान चोरी करता था और लैपटॉप आदि के मैक एड्रेस में छेड़छाड़ करके उन्हें बेच देता था। ईएमएस/नीरज चक्रपाणी/ 03 नवंबर 2025