03-Nov-2025


ज्वेलरी न देने के चक्कर में रचा था पूरा ड्रामा - मामले की जानकारी देते पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा हाथरस (ईएमएस)। थाना हाथरस गेट क्षेत्र में घर से सोने-चांदी के गहने चोरी होने का मामला उल्टा पड़ गया है। पुलिस की जांच में खुलासा हुआ है कि यह कोई चोरी नहीं, बल्कि परिवार की बहू द्वारा रचा गया एक ड्रामा था। दरअसल, बहू अपनी ननद से मनमुटाव के चलते उसकी शादी में ज्वेलरी नहीं देना चाहती थी। इसीलिए उसने सारा गहना उठाकर अपने मायके पहुंचा दिया और घर में चोरी होने का नाटक रचा गया। इस मामले में एसओजी और थाना हाथरस गेट पुलिस की संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए मथुरा स्थित बहू के मायके से करीब 45 से 50 लाख रुपये मूल्य का सारा गहना बरामद कर लिया है। उल्लेखनीय है कि विगत 24 अक्टूबर को अकराम उर्फ कलुआ ने थाना हाथरस गेट में लिखित शिकायत दर्ज कराई कि रात में अज्ञात चोरों ने उनके घर से उनकी और उनकी बहनों की कीमती ज्वेलरी चोरी कर ली है। पुलिस अधीक्षक ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए एसओजी और सर्विलांस टीम को लगाया। जांच में पुलिस को पता चला कि वादी शिकायतकर्ता की पत्नी का मायका मथुरा में है और उसकी ननद की शादी की तैयारी चल रही थी। पूछताछ पर पता चला कि बहू को अपनी ननद से मनमुटाव था और वह नहीं चाहती थी कि शादी में ज्वेलरी दी जाए। इसी वजह से उसने सारा गहना चुपचाप अपने मायके पहुंचा दिया और चोरी का नाटक किया। पुलिस ने बहू के मायके से 3 चेन, 3 सिरबंद, 7 अंगूठियां, 1 हथफूल, 6 चूड़ियां, 6 झालर कान के, 4 टॉप्स, 2 लौंग (पीली धातु), 2 माला, 2 बड़े हार, 10 कटोरी, 2 कंघा-शीशा, 26 पायल (सफेद धातु) बरामद की हैं। ईएमएस/नीरज चक्रपाणी/ 03 नवंबर 2025