:: चोरी की मोटरसाइकिल से दिया था वारदात को अंजाम; पकड़े गए आरोपी हैं आदतन अपराधी :: इंदौर (ईएमएस)। शहर में लूट और स्नैचिंग की वारदातों पर अंकुश लगाने के निर्देशों के तहत, पुलिस थाना अन्नपूर्णा ने तत्परता दिखाते हुए चेन स्नैचिंग की घटना के दो घंटे के भीतर ही दो आदतन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया और चोरी गई दो तोला सोने की चेन बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस थाना अन्नपूर्णा पर आवेदिका राधा गेहलोद ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि रात्रि करीब 8 बजे मिश्रनगर कॉलोनी में मंदिर से आते समय बाइक सवार दो अज्ञात बदमाशों ने उनके गले से दो तोले की सोने की चेन छीन ली थी। :: तत्परता से कार्रवाई :: घटना की गंभीरता को देखते हुए, थाना प्रभारी अन्नपूर्णा अजय कुमार नायर द्वारा टीम गठित की गई। टीम ने घटनास्थल के आसपास पूछताछ और फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू की। 60 फीट रोड सुदामानगर पर संदिग्ध दिखने पर दोनों को रोकने की कोशिश की गई, किन्तु वे पुलिस को देख मोटरसाइकिल से भागे। पुलिस ने उन्हें घेराबंदी कर दशहरा मैदान में पकड़ा। पूछताछ में उन्होंने मिश्रनगर में की गई चेन स्नैचिंग की घटना स्वीकार की। पुलिस ने आरोपियों से छीनी गई दो तोले की सोने की चेन और घटना में प्रयुक्त चोरी की मोटरसाइकिल (MP09 NW 6634) जब्त की। आरोपियों ने बताया कि यह मोटरसाइकिल एक दिन पहले ही सपना संगीता क्षेत्र से चोरी की गई थी। :: आरोपी और उनका आपराधिक रिकॉर्ड :: गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपी आदतन अपराधी हैं और उनका आपराधिक रिकॉर्ड रहा है: - माधव बोराडे (निवासी गुरुशंकर नगर इंदौर) पर पूर्व में लूट के 6 और चोरी के 5 सहित कुल 11 अपराध दर्ज हैं। माधव बोराडे शातिर चेन लूटेरा है, जो लगभग दो साल पूर्व एक चेन लूट की घटना के बाद पुलिस से बचने के लिए जूनी इंदौर फ्लाईओवर से नीचे कूद गया था, जिसके कारण उसके पैरों में रॉड डली हुई है। - रंजीत पंचोले (निवासी ऋषि पैलेस) पर पूर्व में आर्म्स एक्ट के 5 और मारपीट के 3 सहित कुल 8 अपराध दर्ज हैं। पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर संतोष कुमार सिंह के निर्देशों और पुलिस उपायुक्त जोन-4 आनंद कलादगी के मार्गदर्शन में यह प्रभावी कार्रवाई की गई। आरोपियों को गिरफ्तार कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है और अन्य वारदातों के संबंध में भी पूछताछ की जा रही है। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी अजय कुमार नायर, सहायक उपनिरीक्षक राजभान सिंह, चंद्रपाल यादव, प्रधान आरक्षक जितेंद्र, आरक्षक राकेश विश्वकर्मा, ऋषिकेश रावत, छोटे राजा तथा सैनिक योगेश दुबे की प्रमुख भूमिका रही। प्रकाश/03 नवम्बर 2025