अंतर्राष्ट्रीय
04-Nov-2025
...


चीन में एक जिम का विज्ञापन चर्चा के केंद्र में बीजिंग (ईएमएस)। चीन में मोटापे से जूझ रहे लोगों के लिए एक फिटनेस सेंटर ने वजन घटाने को लेकर ऐसा ऑफर दिया है, जो कि अब चर्चा में आ गया है। शेडॉन्ग प्रांत के बिनझोउ में मौजूद एक जिम ने एलान किया है कि जो व्यक्ति तीन महीने में 50 किलो वजन कम करेगा, उस शख्स को इनाम में एक पोर्शे पैनामेरा कार दी जाएगी। यह योजना न केवल चर्चा में है, बल्कि लोगों में उत्सुकता और जोश भी पैदा कर रही है। रिपोर्ट के अनुसार, प्रतियोगिता की घोषणा 23 अक्टूबर को की गई थी। जिम के विज्ञापन में बताया गया कि इनाम में मिलने वाली कार की कीमत करीब 1.1 मिलियन युआन (करीब 1.36 करोड़ रुपये) है। हालांकि, जिम के फिटनेस कोच वांग ने साफ किया है कि यह कार नई नहीं, बल्कि जिम मालिक की 2020 मॉडल की निजी गाड़ी है, जिसे वह पिछले कुछ सालों से चला रहे हैं। वांग ने बताया कि प्रतियोगिता पूरी तरह असली है और इसमें हिस्सा लेने के लिए अब तक लगभग सात से आठ लोगों ने पंजीकरण कराया है। उन्होंने बताया कि पंजीकरण केवल 30 प्रतिभागियों तक सीमित रखा गया है, जिसके बाद एंट्री बंद होगी। इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने वालों को करीब 10,000 युआन (करीब 1.23 लाख रुपये) बतौर पंजीकरण शुल्क देना होगा। प्रतिभागियों को तीन महीने के दौरान जिम में ही विशेष कमरों में रहना होगा, जहां उनकी डाइट, वर्कआउट और प्रगति पर लगातार नजर रखी जाएगी। जिम की इस अनोखी पहल ने सोशल मीडिया पर भी हलचल मचा दी है। कुछ लोगों ने मोटिवेशनल कदम बताया, जबकि कुछ ने इतनी बड़ी चुनौती को असंभव और स्वास्थ्य के लिए खतरनाक बताया। तीन महीने में 50 किलो वजन घटाना न केवल कठिन है, बल्कि डॉक्टरों के अनुसार शरीर पर इसका गंभीर असर भी पड़ सकता है। इसके बावजूद, इस ऑफर ने उन लोगों में उत्साह भर दिया है जो लंबे समय से मोटापे से छुटकारा पाने की कोशिश कर रहे हैं। आशीष/ईएमएस 04 नवंबर 2025