04-Nov-2025
...


प्रयागराज,(ईएमएस)। महाकुंभ से पहले किन्नर अखाड़े में बड़ा बदलाव देखने को मिला है। किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर और उत्तर प्रदेश किन्नर कल्याण बोर्ड की सदस्य कौशल्या नंद गिरि उर्फ टीना मां ने अपने पद से इस्तीफा देकर नया अखाड़ा ‘सनातनी किन्नर अखाड़ा’ गठित किया है। मंगलवार को विधिवत मंत्रोच्चारण के बीच 51 ब्राह्मणों ने उनका पट्टाभिषेक किया। टीना मां की गुरु अंजलि मां ने उन्हें आचार्य महामंडलेश्वर के रूप में दीक्षा दी। इस मौके पर काशी से आए 20 से अधिक डमरू वादकों की ताल पर पूरा परिसर गूंज उठा। टीना मां ने संगम से जल लेकर समारोह स्थल पर पहुंचकर नए अखाड़े के ध्वज का शुभारंभ भी किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में किन्नर समुदाय के सदस्य उपस्थित रहे। बैरहना स्थित पार्क में बैंड-बाजों की धुन पर किन्नरों ने नृत्य कर खुशियां मनाईं। कुछ किन्नर हाथों में त्रिशूल लेकर करतब दिखाते नजर आए। टीना मां ने कहा कि वह लंबे समय से किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर रहीं, लेकिन अखाड़ा अब अपनी मूल दिशा से भटक गया है। उन्होंने कहा, हमारी विचारधारा अब उस अखाड़े से मेल नहीं खाती। इसलिए हमने नया ‘सनातनी किन्नर अखाड़ा’ बनाया है, जो सनातन धर्म के प्रसार और संरक्षण के लिए समर्पित रहेगा। उन्होंने संकल्प लिया कि नया अखाड़ा सनातन परंपराओं को मजबूत करेगा और समाज में किन्नर समुदाय की धार्मिक पहचान को नया आयाम देगा। हिदायत/ईएमएस 04नवंबर25