राष्ट्रीय
04-Nov-2025
...


-ओवैसी ने गिरिराज सिंह के नमक हराम वाले बयान पर कसा तंज पटना,(ईएमएस)। बिहार चुनाव 2025 में हैदराबाद के सांसद और एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी लगातार रैलियां कर रहे हैं। वह अपनी पार्टी के समर्थन में लोगों से वोट करने की अपील भी कर रहे हैं। सोमवार को ओवैसी ने एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि एनडीए के एक मंत्री गिरिराज कहते हैं कि मुसलमान जो वोट नहीं देते, वे नमक हराम हैं। पैसे उनकी जेब से जा रहे हैं? अरे, ये सरकार का पैसा है, किसी के बाप का नहीं है! ये टैक्सपेयर्स का पैसा है, जो हर नागरिक का हक है। ओवैसी ने रैलियों में एनडीए के मंत्री गिरिराज सिंह को घेरते हुए पूछा कि क्या हिंदू वोटर जो बीजेपी को वोट नहीं देते, वे भी नमक हराम हैं? बिहार चुनाव के अरवल रैली में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने एक मौलवी से बातचीत का जिक्र किया था। साथ ही उन्होंने कहा था कि ‘मौलवी साहब ने आयुष्मान कार्ड लिया, लेकिन बीजेपी को वोट नहीं दिया। केंद्र की योजनाओं का लाभ मुसलमान लेते हैं, लेकिन वोट नहीं देते हैं। ऐसे लोग नमक हराम हैं। हमें ऐसे वोट नहीं चाहिए’ गिरिराज ने दावा किया है कि एनडीए ने बिहार में सबके लिए सड़कें, इंफ्रास्ट्रक्चर बनवाया है, जबकि विपक्ष एनडीए को मुस्लिम विरोधी बताता है। शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत ने पीएम मोदी से गिरिराज को बर्खास्त करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि जो हिंदू वोटर बीजेपी को वोट नहीं देते, तो क्या उन्हें भी नमक हराम कहा जाएगा। वहीं, सासंद पप्पू यादव ने तंज कसते हुए कहा कि आजादी की लड़ाई में ब्रिटिश समर्थक कौन थे। असली नमक हराम तो वे लोग ही हैं, जबकि जेडीयू ने इस मामले में कुछ नहीं कहा, लेकिन आरजेडी ने बीजेपी पर हिंदू-मुस्लिमों को बांटने का आरोप लगाया। सिराज/ईएमएस 04नवंबर25