नई दिल्ली (ईएमएस)। नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) मंगलवार से तीन दिन तक एयरलाइनों के अधिकारियों के साथ मासिक समीक्षा बैठकें कर रहा है। इन बैठकों में एयरलाइनों के समय पर कार्य निष्पादन, उड़ानों की समयसीमा, ग्राहक शिकायतों के निवारण और अन्य ऑपरेशनल मुद्दों पर चर्चा होगी। मंगलवार को विशेष रूप से एयर इंडिया और इंडिगो के साथ बैठकें आयोजित की जाएंगी। भारत का विमानन बाजार दुनिया के सबसे तेजी से बढ़ते बाजारों में से एक है। बढ़ती यातायात मांग को पूरा करने के लिए एयरलाइनों और हवाई अड्डों दोनों ने अपनी क्षमता बढ़ाई है। हाल के दिनों में एयरलाइनों को फर्जी बम धमकियों, तकनीकी समस्याओं, उड़ानों के रद्द होने और देरी जैसी चुनौतियों का सामना करना पड़ा है। डीजीसीए की यह बैठक इन समस्याओं के समाधान और बेहतर संचालन सुनिश्चित करने के उद्देश्य से आयोजित की जा रही है। सतीश मोरे/04नवंबर ---