- स्वीप कोषांग के वरीय पदाधिकारी एवं जिला प्रोग्राम पदाधिकारी के द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का किया गया शुभारंभ मधुबनी, (ईएमएस)। बिहार विधानसभा निर्वाचन के अवसर पर जिला स्वीप कोषांग के वरीय पदाधिकारी परिमल कुमार तथा जिला प्रोग्राम पदाधिकारी(आईसीडीएस), ललिता कुमारी के संयुक्त नेतृत्व में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर आंगनबाड़ी सेविकाओं के द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान को प्रेरित रंगोली भी आकर्षण का केंद्र रहा। वरीय पदाधिकारियों ने हरी झंडी दिखाकर आंगनबाड़ी सेविकाओं की रैली एवं जागरूकता रथ को रवाना किया। सेविकाएं बैनर-पोस्टर के साथ-साथ प्रखंड कार्यालय परिसर, मधवापुर से पेठियागाछी बाजार, मधवापुर तक रैली निकाली। आंगनबाड़ी सेविकाओ के द्वारा रैली के दौरान पहले मतदान, फिर जलपान तथा सारे काम छोड़ दो, पहले वोट दो आन, बान और शान से। सरकार बने मतदान से। आदि नारा लगाकर मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया। साथ ही नारो के माध्यम से ग्रामीणों को मतदान के महत्व के बारे में जागरूक किया गया। सभी आंगनबाड़ी सेविकाओं ने लोगो से 11 नवंबर को मतदान केंद्र पर पहुँचकर शत-प्रतिशत मतदान करने की अपील की गयी। कार्यक्रम का सफलतापूर्वक संचालन, सीडीपीओ, मधवापुर, सुशीला कुमारी के द्वारा किया गया। इस अवसर पर जिला समन्यवयक, स्मित प्रतीक, डॉ अभिषेक कुमार, महिला पर्यवेक्षिका, सुषमा साव, अनिता कुमारी, सपना कुमारी, बिभा कुमारी, लिपिक, सुधीर ठाकुर, आलोक कुमार समेत सैकड़ो की संख्या में आंगनवाड़ी सेविका सहायिका उपस्थित थी। कार्तिक कुमार/संतोष झा- ०५ नवंबर/२०२५/ईएमएस