* एसडीआरएफ, एनडीआरएफ और राज्य फंड मिलाकर राहत पैकेज तैयार करने की प्रक्रिया तेज; 42 लाख हेक्टेयर क्षेत्र प्रभावित गांधीनगर (ईएमएस)| राज्य में बेमौसमी बारिश से किसानों को हुए नुकसान के मुआवजे को लेकर पिछले दो दिनों से गांधीनगर में लगातार बैठकें चल रही हैं। इस संदर्भ में आज कृषि मंत्री जीतू वघाणी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर किसानों की फसल को समर्थन मूल्य पर खरीदने की महत्वपूर्ण जानकारी देने के साथ-साथ किसानों की बर्बाद हुई फसल के मुआवजे के बारे में भी जानकारी दी। जीतू वघाणी ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में किसानों को हुए नुकसान के आंकड़े भी साझा किए। उन्होंने कहा कि किसी भी किसान के साथ अन्याय न हो, इसका विशेष ध्यान रखा जा रहा है। गुजरात में हाल ही में हुई बेमौसमी बारिश के कारण हुए व्यापक नुकसान पर कृषि मंत्री ने महत्वपूर्ण बयान दिया। उन्होंने बताया कि कृषि राहत पैकेज के संबंध में सर्वे कार्य जल्द ही पूरा कर रिपोर्ट मंगाई गई है। हम पूरी संवेदनशीलता के साथ किसानों के साथ खड़े हैं। मंत्री ने आगे कहा कि किसानों को फिर से संभलने में मदद के लिए जल्द ही निर्णय लिया जाएगा। सरकारी आंकड़ों के अनुसार, कमोसमी बारिश के कारण राज्य में करीब 42 लाख हेक्टेयर क्षेत्र प्रभावित हुआ है। इसके अलावा 16 हजार गांवों का सर्वे रिपोर्ट भी पूरी हो चुकी है और उसके आधार पर राहत कार्यवाही आगे बढ़ाई जाएगी। राहत पैकेज के लिए राज्य आपदा प्रतिक्रिया कोष (एसडीआरएफ) और राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया कोष (एनडीआरएफ) के फंड के साथ-साथ गुजरात राज्य का अतिरिक्त फंड भी जोड़ा जाएगा, ऐसा मंत्री ने स्पष्ट किया। इन कदमों से प्रभावित किसानों को तेजी से और पर्याप्त राहत सुनिश्चित की जाएगी। सतीश/05 नवंबर