राज्य
05-Nov-2025
...


:: तिविषा-अदवैत भी बने चैंपियन; राज्य स्तरीय स्पर्धा में इंदौर के खिलाड़ियों का रहा एकतरफ़ा दबदबा :: :: पहल, दीर्घा और जया ने भी दिखाया दम; उपविजेता बनकर लौटीं :: इंदौर (ईएमएस)। विदिशा में आयोजित चौथी मिनी और 59वीं सब जूनियर राज्य स्तरीय बैडमिंटन स्पर्धा में इंदौर के युवा शटलरों ने ऐतिहासिक प्रदर्शन करते हुए अपनी खेल प्रतिभा का लोहा मनवाया। इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में इंदौर के खिलाड़ियों ने विभिन्न श्रेणियों में कुल 5 खिताब जीतकर शहर का नाम रोशन किया, जबकि 3 खिलाड़ी उपविजेता बनकर उभरे। प्रतियोगिता का सबसे बड़ा और रोमांचक उलटफेर 15 वर्ष बालक एकल के फाइनल में देखने को मिला। इंदौर के आरवराज सिंह बग्गा ने शानदार नियंत्रण और धैर्य का प्रदर्शन करते हुए पहले क्रम के जबलपुर के कबीर खेर को 21-17, 18-21 और निर्णायक गेम में 21-14 से हराकर खिताब जीता। युगल स्पर्धाओं में भी इंदौर का निर्णायक दबदबा रहा। 13 वर्ष बालक युगल का खिताब सक्षम गुप्ता और शोभित गुप्ता की जोड़ी ने ईश्मीत अरोरा और ईशान अली को 16-21, 24-22, 21-12 से हराकर जीता। 11 वर्ष बालिका युगल में जन्नत आहुजा और आरिशा जायसवाल की जोड़ी ने भोपाल की जोड़ी को 21-16, 21-12 से सीधे सेटों में पराजित किया। इंदौर की तिविषा जैन ने 13 वर्ष बालिका वर्ग में दोहरा फाइनल खेला। उन्होंने भोपाल की समायरा सक्सेना के साथ मिलकर युगल खिताब जीता, जहाँ उन्होंने इंदौर की ही दीर्घा अहिरवार और जया यादव की जोड़ी को 21-19, 21-18 से हराया। हालांकि, एकल फाइनल में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। 11 वर्ष बालक युगल में अदवैत पाटीदार (इंदौर) ने भोपाल के अभिनव आर्य के साथ मिलकर पहले क्रम के भोपाल के प्रयान सचान और आरव सोनी को 24-22, 24-22 के बेहद करीबी अंतर से हराकर खिताब पर कब्जा किया। इंदौर की पहल चढोकर 11 वर्ष बालिका एकल में उपविजेता रहीं, जिन्हें अवनि मिश्रा ने 21-14, 21-15 से हराया। 15 वर्ष मिश्रित युगल में इंदौर की श्रेया अग्रवाल और जबलपुर के आयुष्मान मीणा की जोड़ी 21-17, 21-19 से उपविजेता रही। विदिशा विधायक मुकेश टंडन के मुख्य आतिथ्य में पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया, जहाँ सफल खिलाड़ियों को इंदौर जिला बैडमिंटन संगठन के अध्यक्ष डॉ. अनिल भंडारी, सचिव आरपी सिंह नैयर, सह सचिव धर्मेश यशलहा और प्रकाश धाकड़, कोषाध्यक्ष विशाल चांदवानी सहित अन्य पदाधिकारियों ने बधाई दी। प्रकाश/5 नवम्बर 2025