राज्य
05-Nov-2025


फिल्म महोत्सव का पोस्टर जारी देहरादून (ईएमएस)। 10वां देहरादून अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव सात नवम्बर से शुरू किया जाएगा। उत्तराखंड का सबसे प्रतिष्ठित और लोकप्रिय सांस्कृतिक आयोजन सात से नौ नवंबर तक दो स्थलों आयोजित किया जाएगा। इस दौरान महोत्सव का पोस्टर जारी किया गया। यहां परेड ग्राउंड स्थित उत्तरांचल प्रेस क्लब में महोत्सव के आयोजक राजेश शर्मा ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि पिछले नौ सफल संस्करणों की तरह इस वर्ष भी अनेक प्रसिद्ध फिल्म निर्माता, अभिनेता, गायिका और कलाकार उत्तराखंड की जनता से सीधे संवाद करेंगे। शर्मा ने बताया कि इस वर्ष फिल्म स्क्रीनिंग्स के साथ दो विशेष आयोजनउत्तराखंड टैलेंट हंट और आंगन बाजार प्रदर्शनी भी आकर्षण का केंद्र रहेंगे। उन्होंने बताया कि टैलेंट हंट प्रतियोगिता दो आयु वर्गों में होगी। उन्होंने बताया कि आठ से 15 वर्ष और 16 वर्ष से अधिक प्रतिभागी नृत्य, गायन, अभिनय, कविता, मिमिक्री आदि विधाओं में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने कहा कि निर्णायक मंडल द्वारा चयनित विजेताओं को पुरस्कार और प्रमाणपत्र प्रदान किए जाएंगे तथा उन्हें महोत्सव के आगामी प्रोजेक्टों में भाग लेने का अवसर भी मिलेगा। शर्मा ने कहा कि महोत्सव का उद्देश्य उत्तराखंड के युवा कलाकारों को एक ऐसा मंच प्रदान करना है जहां वह अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित कर राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बना सकें। शैलेन्द्र नेगी/ईएमएस/05 नवम्बर 2025