ढाका (ईएमएस)। भारत से भगौड़ा घोषित जाकिर नाइक को बांग्लादेश में प्रवेश नहीं दिया जाएगा, बांग्लादेश की अंतरिम सरकार की ओर से यह निर्णय लिया गया है। रिपोर्ट में इस निर्णय के दो प्रमुख संभावित कारण बताए गए हैं। बांग्लादेश के गृह मंत्रालय की कानून-व्यवस्था कोर कमेटी की बैठक में यह तय किया गया कि अगर जाकिर नाइक बांग्लादेश आते हैं, तब भारी भीड़ उमड़ सकती है। इस भीड़ को नियंत्रित करने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती करनी पड़ेगी, जो फिलहाल संभव नहीं है। बैठक के बाद सूत्रों ने विशेष रूप से यह बताया कि इतनी संख्या में बलों की तैनाती संभव न होने के कारण उन्हें अनुमति नहीं दी गई। रिपोर्ट में बताया गया है कि बांग्लादेश सरकार ने भारत के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता द्वारा की गई टिप्पणी पर गंभीरता से विचार किया। भारत के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा था कि जाकिर नाइक भगोड़ा है और भारत में वांछित है, और भारत उम्मीद करता है कि वह जहाँ भी जाएगा, वहाँ के लोग उसके खिलाफ उचित कार्रवाई करेंगे और हमारी सुरक्षा चिंताओं का समाधान करेगा। बांग्लादेश के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने भारत की टिप्पणी पर ध्यान देने की बात कही और यह भी कहा कि किसी भी देश को किसी दूसरे देश के आरोपी या फरार व्यक्ति को शरण नहीं देनी चाहिए। रिपोर्ट के अनुसार, कानून-व्यवस्था और सुरक्षा व्यवस्था को बनाए रखने में आने वाली व्यावहारिक चुनौतियों (भारी भीड़ और पुलिस बल की कमी) को मुख्य और तत्कालीन वजह बताया गया है। हालांकि, इस निर्णय के पीछे भारत सरकार की स्पष्ट सुरक्षा चिंताओं और कूटनीतिक दबाव का भी एक महत्वपूर्ण योगदान प्रतीत होता है, जैसा कि दोनों देशों के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ताओं की टिप्पणियों से स्पष्ट है। आशीष/ईएमएस 06 नवंबर 2025