पटना, (ईएमएस)। बिहार विधानसभा चुनाव में पहले चरण के लिए 121 सीटों पर हुए मतदान में मतदाताओं द्वारा जमकर मतदान करने से राजनीतिक दलों में खलबली मच गई है। बिहार के चुनावी इतिहास में अब तक सबसे ज्यादा 64.46 प्रतिशत मतदान ने इस बार न केवल चुनाव आयोग को चौंकाया बल्कि इससे राजनीतिक दलों में खलबली मच गई है। चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक पहले चरण की 121 सीटों पर औसतन 64.46 प्रतिशत मतदान हुआ। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विनोद गुंजियाल ने बताया कि मतदान का प्रतिशत अभी और बढ़ सकता है, क्योंकि देर शाम तक 400 मतदान केन्द्रों पर मतदान जारी था। बेगूसराय में तो यह आंकड़ा 67 प्रतिशत पार कर गया है। पिछले 25 सालों में यह बिहार के किसी भी चुनाव में सबसे अधिक मतदान है और 2020 के चुनाव के 57.29 प्रतिशत से भी काफी ज्यादा है। इस बीच पहले चरण के मतदान के बीच लखीसराय, छपरा, सीवान और दरभंगा में छिटपुट हिंसा भी देखी गई। हालांकि अन्य जगहों पर मतदान अमूमन शांतिपूर्ण रहा। पहले चरण में 18 जिलों में हुए मतदान में ग्रामीण इलाकों में अत्यधिक उत्साह देखा गया, जबकि राजधानी पटना जैसे शहरी इलाकों में मतदान औसत से कम रहा। * कहाँ कितना प्रतिशत रहा मतदान ? पटना में 55.026 प्रतिशत, बेगूसराय में 67.32 प्रतिशत, समस्तीपुर में 66.65 प्रतिशत, मधेपुरा मंर 65.74 प्रतिशत, मुजफ्फरपुर में 64.63 प्रतिशत, गोपालगंज में 64.96 प्रतिशत, लखीसराय में 62.7, शेखपुरा में 52.36 प्रतिशत सबसे कम मतदान वाले जिलों में से एक। सीवान, वैशाली, मुंगेर, पटना, भोजपुर, बक्सर और दरभंगा में मतदान का आंकड़ा 60 प्रतिशत को पार नहीं कर पाया। सीवान में 57.41 प्रतिशत, वैशाली में 59.45 प्रतिशत, मुंगेर में 54.90 प्रतिशत, नालंदा में 57.58 प्रतिशत, पटना में 55.02 प्रतिशत, भोजपुर में 53.24 प्रतिशत, बक्सर में 57.06 प्रतिशत और दरभंगा में 58.38 प्रतिशत वोटिंग ही हो पाई है। सहरसा 62.65 प्रतिशत, समस्तीपुर 66.65 प्रतिशत, सारण 60.90 प्रतिशत, शेखपुरा 52.36 प्रतिशत, सीवान 57.41 प्रतिशत , वैशाली 59.45 प्रतिशत, लखीसराय 62.76 प्रतिशत, मधेपुरा 65.74 प्रतिशत, मुंगेर 54.90 प्रतिशत, मुजफ्फरपुर 65.23 प्रतिशत, नालंदा 57.58 प्रतिशत, पटना 55.02 प्रतिशत, बेगूसराय 67.32 प्रतिशत, भोजपुर 53.24 प्रतिशत, बक्सर 57.06 प्रतिशत, दरभंगा 58.38 प्रतिशत, गोपालगंज 64.96 प्रतिशत और खगड़िया 60.65 प्रतिशत मतदान हुआ। संतोष झा- ०६ नवंबर/२०२५/ईएमएस