जयपुर (ईएमएस)। राज्य सरकार द्वारा आयोजित किये जा रहे ग्रामीण सेवा शिविरों के तहत कोटा जिले की रामगंजमंडी तहसील की ग्राम पंचायत आलोद और सालेड़ा खुर्द का शिविर रिछी गांव में आयोजित किया गया। शिविर में शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और उनका समाधान किया। शिविर में ग्रामीणों की मांग पर विभिन्न विकास कार्यों के लिए दिलावर ने विधायक कोष से 27 लाख रूपये देने की घोषणा की। दिलावर ने रिंछी खेल मैदान के लिए ग्रेवल सडक़ निर्माण हेतु 5 लाख, बैरवा बस्ती सालेड़ा खुर्द में नाला निर्माण हेतु 5 लाख, ग्राम रिंछी मे राम मंदिर के सामने सामुदायिक भवन में टीन शेड लगाने हेतु 5 लाख रूपये, ग्राम रिंछी में ही चौपाल पर विभिन्न निर्माण कार्य हेतु 5 लाख रूपये, ग्राम मोती पूरा खुर्द हनुमान जी के मंदिर वाले रास्ते पर इंटरलोकिंग निर्माण तथा नाले की पुलिया निर्माण हेतु 7 लाख रूपये दिए।अलोद पंचायत में कुल 42 प्रकरण प्राप्त हुए, जिनमें से 35 का निस्तारण किया गया। खाद्य सुरक्षा के 16, प्रधान मंत्री आवास के 10 प्रकरण आए। प्रधान मंत्री आवास की दो किस्तें 2 जारी की गई तथा 56 पट्टे बनाये गए। अशोक शर्मा/ 5 बजे/ 7 नवंबर 2025