रायगढ़(ईएमएस)। जिले के जूट मिल थाना क्षेत्र स्थित होटल अमाया में उस समय हंगामा खड़ा हो गया, जब लूंगी पहनकर खाना खाने पहुंचे एक बुजुर्ग व्यक्ति को होटल से बाहर निकाल दिया गया। बुजुर्ग के साथ हुए इस व्यवहार से स्थानीय युवाओं और नागरिकों में आक्रोश फैल गया। मामला कुछ ही देर में सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया। जानकारी के अनुसार, बुजुर्ग व्यक्ति शांत स्वभाव के थे और सिर्फ डिनर करने होटल पहुंचे थे, लेकिन होटल स्टाफ ने उनकी पोशाक को लेकर आपत्ति जताई और बाहर जाने को कहा। इस घटना के बाद होटल के बाहर बड़ी संख्या में युवा और स्थानीय लोग एकत्र हो गए और प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन करने लगे। विरोध कर रहे लोगों का कहना था कि लूंगी भारतीय पारंपरिक परिधान है, और किसी को भी उसकी पोशाक के आधार पर भेदभाव का सामना नहीं करना चाहिए। उन्होंने इसे संवेदनहीन और सांस्कृतिक अपमान करार दिया। स्थिति बिगड़ते देख पुलिस मौके पर पहुंची और होटल प्रबंधन से बात की। बढ़ते विवाद को देखते हुए होटल प्रबंधन ने सार्वजनिक रूप से माफी मांग ली और कहा कि यह एक गलतफहमी का परिणाम था। उन्होंने आश्वासन दिया कि भविष्य में किसी भी ग्राहक के साथ उसकी संस्कृति या पहनावे के आधार पर भेदभाव नहीं किया जाएगा।