07-Nov-2025


* राष्ट्रीय राजमार्ग-130 में हुआ हादसा * युवक की मौके पर हुई मृत्यु कोरबा (ईएमएस) कोरबा जिले में चैतमा पुलिस चौकी क्षेत्र घुचवा बैरियर के पास हुए सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मृत्यु हो गयी हैं। जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय राजमार्ग-130 पर एक बोलेरो ने बाइक सवार को जानलेवा टक्कर मार करीब 40 मीटर तक घसीटा। इस हादसे में बाइक सवार एक युवक की मृत्यु हो गई। मृतक की पहचान हरदीबाजार उतरदा निवासी 35 वर्षीय पुजारी मरकाम के रूप में की गयी हैं। बताया जा रहा है कि वह सुबह करीब 10 बजे अपने घर से कटघोरा जा रहा था। इस दौरान कोरबा की ओर जा रही एक बोलेरो ने उसकी बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक सवार की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई। राहगीरों ने वाहन चालाक को रोक घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। हादसे के बाद सड़क के दोनों ओर जाम लग गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया। चौकी प्रभारी अफसर खान ने बताया कि परिजनों को हादसे की सूचना दी गई और आगे की कार्यवाही जारी है। बोलेरो को जब्त कर वाहनचालक के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है। 07 नवंबर / मित्तल