मनोरंजन
08-Nov-2025
...


मुंबई (ईएमएस)। हाल ही में ‘बिग बॉस 13’ से घर-घर में पहचान बनाने वाली शहनाज गिल ने अपने दिल की बात कही। एक्ट्रेस शहनाज ने खुलासा किया कि वह अपने गुस्से और डर को काबू में रखने के लिए थेरेपी ले रही हैं। उन्होंने कहा, “मेरे पास सब कुछ है नाम, शोहरत, पैसा, लेकिन मन में शांति नहीं है।” इस स्वीकारोक्ति ने यह दिखा दिया कि ग्लैमर की चमक के पीछे भी गहरी भावनात्मक चुनौतियां छिपी होती हैं। अपनी नई पंजाबी फिल्म ‘इक्क कुड़ी’ के प्रमोशन के दौरान शहनाज ने बताया कि वह कई बार थेरेपी ले चुकी हैं। उन्होंने कहा, “कभी-कभी मैं अपना आपा खो देती हूं। अकेले रहना मुझे डराता है… लगता है कि मैं पागल हो जाऊंगी।” शहनाज ने ईमानदारी से कहा कि जीवन में सब कुछ मिलने के बाद भी भीतर का खालीपन खत्म नहीं होता। “कभी-कभी लगता है सब कुछ मिल गया, पर मन नहीं भरता। इंसान काम, रिश्तों और जिम्मेदारियों में इतना उलझ जाता है कि खुद को भूल जाता है,” उन्होंने कहा। शहनाज गिल की सफलता की कहानी किसी प्रेरणा से कम नहीं रही है। ‘बिग बॉस 13’ में अपनी मासूमियत और सिद्धार्थ शुक्ला के साथ उनकी बॉन्डिंग ने उन्हें दर्शकों के दिलों में जगह दी। इसके बाद उन्होंने सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’, पंजाबी ब्लॉकबस्टर ‘हौंसला रख’ और ‘थैंक यू फॉर कमिंग’ जैसी फिल्मों में अभिनय किया। अब वह अपनी नई फिल्म ‘इक्क कुड़ी’ में न सिर्फ मुख्य किरदार निभा रही हैं, बल्कि बतौर प्रोड्यूसर भी जुड़ी हैं। यह फिल्म 31 अक्टूबर को रिलीज़ होगी। शहनाज का कहना है कि सफलता के पीछे हमेशा संघर्ष छिपा होता है। “लोग सोचते हैं कि सब आसान है, लेकिन असली जंग अंदर चलती है। हर दिन खुद को संभालना पड़ता है”। सुदामा/ईएमएस 08 नवंबर 2025