ट्रेंडिंग
08-Nov-2025
...


-सरकारी स्कूल में बच्चों को मिड-डे मील अखबार में परोसने को लेकर वीडियो हुआ था वायरल नई दिल्ली,(ईएमएस)। मध्य प्रदेश के एक सरकारी स्कूल में मिड-डे मील को अखबार पर परोसे जाने से जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद, कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने केंद्र और राज्य सरकार पर तीखा प्रहार किया। राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कहा, जब से यह ख़बर देखी है कि मध्य प्रदेश में बच्चों को मिड-डे मील अख़बार पर परोसा जा रहा है, दिल टूट गया है। ये वही मासूम बच्चे हैं जिनके सपनों पर देश का भविष्य टिका है, और उन्हें इज़्ज़त की थाली तक नसीब नहीं। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कहा, कि राज्य में बीजेपी की सरकार को 20 साल से अधिक हो गए हैं, लेकिन अब बच्चों की थाली तक छीन ली गई है। उन्होंने कहा, इनका विकास बस छलावा है। सरकार में आने का असली राज़ ‘व्यवस्था’ है, जिसमें गरीबों और बच्चों का हक़ मारा जा रहा है। राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव दोनों को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा, शर्म आनी चाहिए ऐसे मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री को, जो देश के बच्चों भारत के भविष्य का इस तरह की दुर्दशा से पालन-पोषण कर रहे हैं। वायरल वीडियो मध्य प्रदेश के श्योपुर ज़िले के एक सरकारी स्कूल का बताया जा रहा है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि बच्चों को अख़बार के टुकड़ों में खाना परोसा गया है। इस वीडियो के वायरल होने के बाद से मिड-डे मील योजना की निगरानी और स्कूलों की व्यवस्थाओं पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। वनमंत्री ने स्कूल में बच्चों के साथ किया भोजन कांग्रेस ने इस मामले को लेकर राज्य सरकार से जवाब मांगा है, जबकि सोशल मीडिया पर भी लोगों ने बच्चों के प्रति इस तरह के रवैये की कड़ी आलोचना की है। बताया जा रहा है कि घटना के तूल पकड़ने के बाद शनिवार को भाजपा के पूर्व वनमंत्री राम निवास रावत स्कूल पहुंचे थे, जहां उन्होंने बच्चों के साथ भोजन किया। इसके साथ ही एसडीएम ने भी उक्त स्कूल का निरीक्षण किया है। इससे मामला शांत होने की जगह और तूल पकड़ता दिखा है। हिदायत/ईएमएस 08नवंबर25