पोर्ट सेंट लूसी(ईएमएस)। बहस का कोई मुद्दा नहीं होता। फिर कोई सनकी बहस करे तो गोलियां चलना आम बात है। फ्लोरिडा के पोर्ट सेंट लूसी शहर में कुछ इसी तरह का मामला सामने आया है। यहां एक शख्स ने सिर्फ मुर्गियों के अंडे गिनने की बात पर गोलियां चला दीं। मामला शराब, शक और गुस्से का ऐसा मिला-जुला तड़का है कि पुलिस भी हैरान रह गई। घटना की जांच के दौरान पुलिस ने बाकी दो लोगों को भी पकड़ा – एक ने पुलिसकर्मी पर हिंसक रूप से विरोध किया, तो दूसरे ने बिना हिंसा के प्रतिरोध किया। पुलिस अधिकारी मेसिटी ने कहा, अगर आप शराब के नशे में हैं तो हथियार उठाना कभी अच्छा आइडिया नहीं होता। इसका अंजाम हमेशा गलत ही निकलता है। फिलहाल पीटर रिएरा को बिना जमानत के जेल में रखा गया है और उस पर कई आरोप लगाए गए हैं। पुलिस के मुताबिक 44 साल का पीटर रिएरा एक बंद पब के बाहर तीन लोगों से बात कर रहा था। बातचीत शुरू में ठीक थी, लेकिन धीरे-धीरे बहस बढ़ने लगी। कहा जा रहा है कि बहस का विषय था, मुर्गियां एक दिन में कितने अंडे देती हैं। तभी रिएरा को लगा कि सामने वाले लोग उसे बेवकूफ बना रहे हैं या धोखा देने की कोशिश कर रहे हैं। शक इतना बढ़ गया कि उसने अपनी .45 कैलिबर की गन निकाली और चार राउंड फायर कर दिए। तीनों लोग किसी तरह बच निकले, एक तो सड़क की तरफ भाग गया, जबकि बाकी दो छिप गए। किसी को गोली नहीं लगी, लेकिन मौके पर अफरातफरी मच गई। पुलिस का कहना है कि रिएरा खुद भी 911 पर कॉल करके घटना की जानकारी दी। बाद में पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। जांच में सामने आया कि तीनों पीड़ित आपस में जान-पहचान वाले थे, लेकिन रिएरा से उस रात ही मिले थे। सभी ने शराब पी रखी थी। वीरेंद्र/ईएमएस/08नवंबर2025 -----------------------------------