मनोरंजन
09-Nov-2025
...


मुंबई (ईएमएस)। अपनी आगामी फिल्म ‘हक’ के प्रमोशन के दौरान अभिनेत्री यामी गौतम ने कहा कि एक कलाकार की रचनात्मकता के पीछे हमेशा ईश्वर की कृपा होती है। यामी ने कहा, “हम सभी इस दुनिया में ईश्वर की खास रचना हैं। अभिनेत्री यामी गौतम ने कहा कि हर इंसान के भीतर एक अनोखी कला और उद्देश्य छिपा होता है, जिसे पहचानना जीवन का सबसे बड़ा अर्थ है। उन्होंने कहा कि जब कोई व्यक्ति अपनी असली ताकत और क्षमता को समझ लेता है, तो वह इस दुनिया को बेहतर बना सकता है। जीवन सिर्फ सांस लेने का नाम नहीं है, बल्कि यह अपने भीतर की कला को पहचानने और उसे सही दिशा देने की जिम्मेदारी भी है।” अभिनेत्री ने कहा कि हर व्यक्ति किसी उद्देश्य के साथ इस धरती पर आता है और उसके भीतर एक खास प्रतिभा छिपी होती है। उनके अनुसार कला केवल अभिनय, पेंटिंग या संगीत तक सीमित नहीं है, बल्कि हर वह काम जो पूरे मन से किया जाए, वह भी एक कला है। उन्होंने कहा, “कला एक आशीर्वाद है, और यह हम पर निर्भर करता है कि हम उसे कितना सम्मान देते हैं। जब इंसान अपने काम को श्रद्धा और ईमानदारी से करता है, तो उसमें ईश्वर का स्पर्श महसूस किया जा सकता है।” यामी ने अपने जीवन और पेशे के प्रति अपने गहरे जुड़ाव को भी साझा किया। उन्होंने कहा, “अगर मैं एक लेखक होती, तो मेरे लिए कलम और विचार सबसे पवित्र होते। उसी तरह, अभिनय मेरे लिए सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि साधना है। हर किरदार के जरिए मैं किसी न किसी रूप में जीवन की सच्चाई को जीती हूं।” अपनी नई फिल्म ‘हक’ के बारे में यामी ने बताया कि यह फिल्म समाज में महिलाओं के अधिकारों और सम्मान की बात करती है। फिल्म में वह एक ऐसी महिला का किरदार निभा रही हैं जिसे उसका पति तीन तलाक देकर छोड़ देता है। इसके बाद वह अपने पति से गुजारा भत्ता की मांग करने और सम्मानपूर्वक जीवन जीने के लिए कानूनी लड़ाई लड़ती है। यामी का कहना है कि यह कहानी सिर्फ एक महिला की नहीं, बल्कि उन सभी महिलाओं की आवाज है जो अन्याय के खिलाफ खड़ी होने की हिम्मत रखती हैं। सुदामा/ईएमएस 09 नवंबर 2025