मनोरंजन
09-Nov-2025
...


मुंबई (ईएमएस)। अपनी फिल्म ‘डबल एक्सएल’ की तीसरी वर्षगांठ पर अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा ने इसके यादगार पलों को फिर से साझा किया। इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक्ट्रेस ने फिल्म का एक भावनात्मक क्लिप शेयर किया। क्लिप में वह और हुमा कुरैशी बॉडी शेमिंग जैसे संवेदनशील मुद्दे पर बातचीत करते नजर आ रही हैं। इस वीडियो के साथ सोनाक्षी ने कोई कैप्शन नहीं लिखा, बल्कि केवल तीन हार्ट इमोजी के जरिए अपने जज़्बात बयां किए। सतराम रमाणी के निर्देशन में बनी ‘डबल एक्सएल’ साल 2022 में रिलीज हुई थी। फिल्म में सोनाक्षी, हुमा कुरैशी, महत राघवेंद्र और जहीर इकबाल ने मुख्य भूमिकाएं निभाईं, जबकि क्रिकेटर शिखर धवन ने एक छोटे लेकिन यादगार कैमियो में उपस्थिति दर्ज कराई थी। कहानी दो महिलाओं सायरा खन्ना (सोनाक्षी) और राजश्री त्रिवेदी (हुमा) के इर्द-गिर्द घूमती है, जो समाज की बॉडी शेमिंग सोच से जूझते हुए अपने करियर और आत्मसम्मान के लिए संघर्ष करती हैं। दोनों अपने जीवन में असफलताओं और ठुकराए जाने का सामना करती हैं, लेकिन जब वे एक-दूसरे से मिलती हैं, तो उनका नजरिया और जिंदगी दोनों बदल जाती हैं। फिल्म ने रिलीज के समय समाज में मौजूद बॉडी शेमिंग जैसे गंभीर विषय को संवेदनशील और प्रेरक ढंग से प्रस्तुत किया था। हालांकि ‘डबल एक्सएल’ बॉक्स ऑफिस पर बड़ी सफलता नहीं पा सकी, लेकिन इसकी कहानी और संदेश को दर्शकों ने सराहा था। वहीं सोनाक्षी सिन्हा अब अपनी आने वाली फिल्म ‘जटाधरा’ को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म में उनके साथ दिव्या खोसला, शिल्पा शिरोडकर, इंदिरा कृष्णा, रवि प्रकाश, नवीन नेनी, रोहित पाठक, राजीव कनकाला और सुभलेखा सुधाकर जैसे कलाकार प्रमुख भूमिकाओं में दिखाई देंगे। फिल्म का निर्माण उमेश कुमार बंसल, शिविन नारंग, अरुणा अग्रवाल, प्रेरणा अरोड़ा, शिल्पा सिंघल और निखिल नंदा मिलकर कर रहे हैं। सुदामा/ईएमएस 09 नवंबर 2025