राष्ट्रीय
09-Nov-2025
...


पटना,(ईएमएस)। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के बीच कांग्रेस नेता पवन खेड़ा के एक विवादित बयान ने सियासी हलचल मचा दी है। खेड़ा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को इंगित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की कनपटी पर कट्टा रखिए और खुद को मुख्यमंत्री घोषित कर दीजिए। उनका यह बयान पीएम मोदी के उस बयान के बाद सामने आया है, जिसमें उन्होंने कनपटी पर कट्टा रखने और फैसला करवाने की बात कही थी। अब पवन खेड़ा के इस बयान को लेकर राजनीतिक गलियारों में तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। दरअसल एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान खेड़ा ने कहा, हम नीतीश बाबू को सलाह दे रहे हैं— बंदूक उठाओ और प्रधानमंत्री मोदी की कनपटी पर लगाओ, फिर खुद को मुख्यमंत्री घोषित कर दो। उनके इस बयान को विरोधियों ने भड़काऊ और अनुचित बताया है, जबकि कांग्रेस ने इसे राजनीतिक रूपक करार देते हुए पीएम मोदी के बयान के समकक्ष बता दिया है। वैसे इस बयान से पहले, पवन खेड़ा ने आरोप लगाया था कि बिहार चुनाव के पहले चरण में कई मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से हटा दिए गए हैं, जिनके परिवार पीढ़ियों से वोट डालते आ रहे हैं। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और भारत निर्वाचन आयोग (ईसीआई) पर मतदाता हेराफेरी का आरोप लगाते हुए कहा कि यह लोकतंत्र के साथ खिलवाड़ है। कांग्रेसन नेता खेड़ा ने 6 नवंबर को हुए पहले चरण के मतदान के बाद दावा किया कि कांग्रेस गठबंधन को जबरदस्त समर्थन मिल रहा है। उन्होंने पहले चरण में हुए मतदान में 121 में से 72 सीटें जीतने का भरोसा जताया है। उन्होंने कहा, इस बार हम अपनी पिछली स्ट्राइक रेट से भी बेहतर प्रदर्शन करेंगे। इसके साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी की रैलियां रद्द होने पर भी टिप्पणी की और कहा, प्रधानमंत्री की कुछ रैलियों में कटौती की गई क्योंकि जन-प्रतिक्रिया उम्मीद के मुताबिक नहीं मिल रही। फिलहाल, खेड़ा के “कट्टा” वाले बयान ने राजनीतिक माहौल गरमा दिया है। हिदायत/ईएमएस 09नवंबर25